थाना करैरा पुलिस द्वारा 01 मोटर साईकिल बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया गया शिकायतकर्ता रामाधार पुत्र मुरारी लाल साहू नि0दुमघना थाना करैरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेरा मोटरसाइकल हीरो स्पेलेंडर चोरी हो गया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 33 एमजे 2911 है। रिपोर्ट पर ए.पी.सी.आर. 740/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर दिया गया। थाना करैरा पुलिस को अवैध यात्रा के दौरान सूचना मिली कि अपराध विभाग का सामुहिक कोमल कुशवाह मोटर से अपने घर दुमघना की ओर से करैरा चोरी कर रहा है। सूचना की तस्दीक मय पुलिस बल के वाहन कारखाने में कुछ समय बाद मुखवीर ने बताया कि हुलिये का व्यक्ति मिला जिसे रोककर ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कोमल कुशवाह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम दुमघना थाना करैरा का होना बताया। व्यक्ति से गाड़ी से चोरी करना व शक्ति से पूछताछ करने पर कहा गया है कि मोटरसाइकल को सरस्वती इंस्टीट्यूट टेम्पल हाई स्कूल के पास करैरा से चोरी करना व शक्ति से मोटरसाइकल को मंजूरी मिल गई है। आपराधिक रिकार्ड नाम मूलः- कोमल कुशवाह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम दुमघना था...
Posts
Showing posts from July, 2025