Posts

Showing posts from December, 2025
Image
  थनरा सरपंच के अवैध निर्माण पर नायब तहसीलदार ने लगाई रोक करैरा / तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत थनरा में पंचायत के सरपंच द्वारा बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपने मकान का निर्माण सामुदायिक भवन बनाने के नाम पर किया जा रहा था। मामले की शिकायत एक युवक द्वारा एसडीएम कार्यालय में दर्ज कराई गई। शिकायत की जांच और सुनवाई के उपरांत नायब तहसीलदार ने आदेश जारी कर मकान के निर्माण पर रोक लगवा दी है। सामुदायिक भवन के नाम पर किया जा रहा था अवैध निर्माण पंचायत के सचिव व जनपद के अधिकारियों को नहीं थी जानकारी फोटो-सरपंच द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण  जानकारी के अनुसार थनरा सरपंच बलराव पुत्र डरू केवट द्वारा गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन सर्वे नंबर 1694 रकवा 0.13 हेक्टेयर पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जब इस संबंध में दबरा निवासी रितुराज पुत्र साहब सिंह यादव ने पूछताछ की गई तो उसे बताया गया कि यह एक सामुदायिक भवन बन रहा है। रितुराज के अनुसार उसने गांव के सचिव व जनपद के अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्हें सामुदायिक भवन के संंबंध में कोई जानकारी नहीं थी। रितुरा...
Image
शिवपुरी जिले में वैध अनुमति प्राप्त किये बिना धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस प्रतिबंधित,धारा 223 तुरंत प्रभाव से लागू । ************************************************************************************* शिवपुरी , / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिला शिवपुरी क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आमजन की सुविधा व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि आयोजन प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि के आयोजन के पूर्व आयोजनकर्ता को संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से वैध अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जारी आदेश के तहत आगामी दिनों में नववर्ष एवं विभिन्न त्योहारों के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला शिवपुरी अंतर्गत धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि निकाले जाने से पूर्व आयोजनकर्ताओं को सक्षम प्राधिकारी से पूर्व वैधानिक अनुमति ली जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होग...