थनरा सरपंच के अवैध निर्माण पर नायब तहसीलदार ने लगाई रोक करैरा / तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत थनरा में पंचायत के सरपंच द्वारा बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अपने मकान का निर्माण सामुदायिक भवन बनाने के नाम पर किया जा रहा था। मामले की शिकायत एक युवक द्वारा एसडीएम कार्यालय में दर्ज कराई गई। शिकायत की जांच और सुनवाई के उपरांत नायब तहसीलदार ने आदेश जारी कर मकान के निर्माण पर रोक लगवा दी है। सामुदायिक भवन के नाम पर किया जा रहा था अवैध निर्माण पंचायत के सचिव व जनपद के अधिकारियों को नहीं थी जानकारी फोटो-सरपंच द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण जानकारी के अनुसार थनरा सरपंच बलराव पुत्र डरू केवट द्वारा गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन सर्वे नंबर 1694 रकवा 0.13 हेक्टेयर पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जब इस संबंध में दबरा निवासी रितुराज पुत्र साहब सिंह यादव ने पूछताछ की गई तो उसे बताया गया कि यह एक सामुदायिक भवन बन रहा है। रितुराज के अनुसार उसने गांव के सचिव व जनपद के अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्हें सामुदायिक भवन के संंबंध में कोई जानकारी नहीं थी। रितुरा...