करैरा विधायक के साथ कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, 27 सितंबर को आ सकते हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

करैरा : करैरा विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. इसी क्रम में मोहन यादव के साथ करैरा नेता रमेश प्रसाद खटीक के साथ शिवपुरी के चौधरी और पुलिस कप्तान अमन सिंह अग्रवाल ने नरवर में स्थित सीएम रायज स्कूल का निरीक्षण किया, इसके अलावा करैरा नेता और पुलिस अधीक्षक करैरा कृषि चौधरी के साथ भी काम किया, जहां उनके कार्यक्रम और सहायक सुरक्षा अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है। मोहन यादव 27 सितम्बर को करैरा विधानसभा का दौरा कर सकते हैं.!!


Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश