नरवर/ जनपद पंचायत नरवर के शासकीय हाई स्कूल नरैआ मे 15 असस्त को ध्याजा फहराया गया था स्कूल के समय पर झण्डा को नियम अनुसार उतारा नही गया, ऐ कितनी बड़ी लापरवाही और नियम के विरुध है जब स्वतंत्रता दिवस पर हर जगह निमय से झण्डा बन्दन कर समय पर झण्डा फहराकर निकाल लिया गया फिर यहां के हाई स्कूल नरैआ मे निमय के विरुध यह कार्य क्यो किया गया l जब वहां के शिकक्षको को महिने पर बराबर नियम से तनखाव मिल रही है और सभी कार्यो के लिए पैसा आ रहा है फिर भी यहा पर लापरवाही देखनो को मिलती है और वहां के कुछ लोगो के द्वारा बताया गया है कि यहां का स्कूल सही समय पर नही खुलता है और ना ही सही समय पर बन्द होता है और तो और बच्चो को भी अच्छे से पढ़ाया नही जाता है आखिर इस हाई स्कूल नरौआ के प्राचार्य व शिकक्षको कि मन मर्जी चल रही है नियम का कोई मतलब ही नही है जब प्राचार्य और शिक्षक ही निमय का पालन नही करेंगे तो वहा के स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों कैसे नियम का पालन फैसे करेंगे और वहां के बच्चो पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह सोचने वाली बात है
अगर ऐसे ही यह कारनामे और नियम विरुध सरकारी स्कूलो मे वहां के प्राचार्य व वहा के शिक्षकों के द्वारा चहले रहेगे या फिर इन पर कोई कार्यवाही होगी !
*//Gajendra Singh Journalist karera Mo 9407053212//*
https://www.facebook.com/share/p/16msWE5Jff/

Comments
Post a Comment