करैरा पुलिस की कार्रवाई  दो गिरफ्तारी वारंटी दबोचे

करैरा : पुलिस थाना करैरा ने आज दो फरार वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज झा (35) पुत्र द्वारका झा निवासी ग्राम बांसगढ़ और राहुल साहू (32) पुत्र प्रीतम साहू निवासी टीला रोड करैरा शामिल हैं

दोनों के खिलाफ वर्ष 2023 में थाना करैरा में मानव जीवन के लिए अनुपयुक्त शराब बेचने का मामला दर्ज हुआ था इस प्रकरण में करैरा न्यायालय ने धारा 49(ए) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे आरोपी जमानत मिलने के बाद फरार चल रहे थे करैरा पुलिस ने दोनो वारंटियो करैरा न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने दोनों वारंटीयों को करैरा जेल भेज दिया

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई के नेतृत्व में एएसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक रामावतार गुर्जर, गोविंद सिंह रावत एवं सोनू श्रीवास्तव ने दोनों वारंटियों को गिरफ्तार करने में भूमिका रही.!!

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश