करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने किया 47 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन
करैरा : ग्राम नया अमोला में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने किया
भूमि पूजन कार्यक्रम में सिरसौद मंडल अध्यक्ष बृजेश लोधी, कल्याण सिंह ठाकुर, करैरा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रामस्वरूप रावत विधायक प्रतिनिधि हाकिम सिंह रावत अत्रि पांडे, करैरा मंडल महामंत्री किशन यादव करैरा बीएमओ डॉ. रोहित भदकारिया, सुरेन्द्र सेन इंजीनियर एवं ठेकेदार सहित भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे
इस अवसर पर विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब नया अमोला के लोगों को इलाज के लिए दूर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि नया अमोला में उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से गांववासियों को ही प्राथमिक स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी उन्होंने बताया कि यहाँ पर डॉक्टर एवं उनकी टीम तैनात रहेगी तथा 17 प्रकार की जांचें भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी
विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं सांसद भारत सिंह कुशवाहा का आभार व्यक्त किया.!!


Comments
Post a Comment