करैरा और नरवर को मिली बड़ी सौगात: 50-50 सीटर छात्रावासों को मिली मंजूरी, 4.60 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

करैरा.नरवर: करैरा विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है करैरा और नरवर में जल्द ही बालक और बालिका के लिए 50-50 सीटर के दो छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा इन दोनों छात्रावासों पर कुल 4 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक की लागत आएगी


यह छात्रावास पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुए हैं करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक द्वारा लंबे समय से इन छात्रावासों की मांग की जा रही थी विधायक के निरंतर प्रयासों के बाद मोदी सरकार एवं मोहन सरकार ने इनकी स्वीकृति प्रदान कर दी है विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विभागीय मंत्रियों जुएल ओराम (केंद्रीय मंत्री) और उदय प्रताप सिंह (मध्य प्रदेश शासन) का आभार व्यक्त किया है.!!

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश