आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बंदे भारत न्यूज़ 24 पत्रकार गजेन्द्र सिंह कुशवाह करैरा मो 9407053212
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Comments
Popular posts from this blog
करैरा विधायक के साथ कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, 27 सितंबर को आ सकते हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करैरा : करैरा विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. इसी क्रम में मोहन यादव के साथ करैरा नेता रमेश प्रसाद खटीक के साथ शिवपुरी के चौधरी और पुलिस कप्तान अमन सिंह अग्रवाल ने नरवर में स्थित सीएम रायज स्कूल का निरीक्षण किया, इसके अलावा करैरा नेता और पुलिस अधीक्षक करैरा कृषि चौधरी के साथ भी काम किया, जहां उनके कार्यक्रम और सहायक सुरक्षा अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है। मोहन यादव 27 सितम्बर को करैरा विधानसभा का दौरा कर सकते हैं.!!
विकास कार्यों की धनराशि का गबन पड़ा भारी दो पूर्व सरपंचों व एक पूर्व पंचायत सचिव को जेल भेजने के आदेश ,जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए पृथक-पृथक आदेश GWALIUAR / जिले की दो ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंचों एवं एक पंचायत पूर्व सचिव को शासकीय धनराशि का गबन भारी पड़ा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित अधिकारी श्री विवेक कुमार ने इन पूर्व सरपंचों व पंचायत सचिव को जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा-92 के तहत पृथक-पृथक आदेश जारी कर उप जेल डबरा के भारसाधक अधिकारी (अधीक्षक) को दोनों पूर्व सरपंचों व पंचायत सचिव को अभिरक्षा में लेकर 30 – 30 दिन के लिये जेल में रखने के लिये आदेशित किया है। जिले की जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत मेहगांव के पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश जाटव व यहाँ के पूर्व सचिव लाखन सिंह जाटव तथा डबरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के पूर्व सरपंच सोबरन सिंह परिहार को जेल में कारावासित करने के आदेश दिए गए हैं। इन दोनों पूर्व सरपंचों एवं पंचायत सचिव ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत जारी...
सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से वैली पुल, करैरा की पहली फिल्म को मिली मंझधार मैक्सिको को रिलीज रिलीज के निर्देश शिवपुरी/करैरा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक रमेश खटीक की एक और बड़ी पहल, मध्य सड़क विकास निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए डबरा-भितरवार-हरसी-नरवर मार्ग के अनुभाग 61/2 में सिंध नदी पर स्थित उच्च परियोजना पुल निर्माण का प्रस्ताव शामिल किया है। इस पुल के निर्माण की लागत ₹47.31 करोड़ है, जिसमें उद्योग लागत (6%) और कुटीर लागत (18%) शामिल है। साथ में कुल ₹59.91 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है। यह कार्य म.प्र. रोड कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नामित डिवीजन के इस प्रस्ताव के तहत करैरा के नेता रमेश प्रसाद खटीक द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2025 को प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तकनीकी उद्यम के प्रस्ताव तैयार करने के लिए नामित कार्रवाई के लिए बजट में शामिल किया गया है। अनाज को राहत देने और ट्रैक करने के निर्देश भी दिए गए हैं इसी के साथ विधायक राकेश प्रसाद खटीक ने कहा कि तूफान के कारण क्षेत्र में बाढ़ से भारी क्षति हुई है और कई मकान ढह गये हैं.
Comments
Post a Comment