शिवपुरी. प्रशासन ने गरीबों का आशियाना छीना, भारी बारिश में बेघर हुआ गरीब परिवार!

 विधवा महिला का पीएम आवास प्रसासन ने तोड़ा! कपडे सिलाई कर बच्चों का भरण पोषण करती है महिला विधवा महिला का लड़का हुआ बेहोश! पीएम आवास, द्वारा बनाया गया घर कोर्ट के आदेश से टूटा गरीब हुए बेघर, सड़क पर रो रो कर बुरा हाल, गरीबों पर ही चलता है प्रशासन का बुलडोजर, शिवपुरी जिले में हजारों बीघा गोचर जमीन है जिसे प्रशासन कभी खाली करना नहीं चाहता, भू माफिया, अवैध खनन माफिया, रेंज जैसी जमीनों पर अवैध कब्जा है लेकिन प्रशासन की नजर सिर्फ गरीबों तक ही पहुंचती है,

 गरीबों की बददुआओं के कारण शिवपुरी जिला पिछड़ा हुआ जिला है 

 यहां का प्रशासन गरीबों पर ही कार्रवाई करता है!!


  जिला प्रशासन कभी गोचर भूमि मुक्त नहीं करा सकता जो हजारों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है और खेती हो रही है गाय सड़कों पर मर रही हैं यही है कलयुग की कलाकारी!!

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश