अटल सागर (मड़ीखेड़ा) बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में मौसम विभाग की सूचना जारी होने पर, मड़ीखेड़ा बांध में हो रही जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए, एवं मड़ीखेड़ा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु
मड़ीखेड़ा /बांध के जलद्वारों से शाम 6:30 बजे से जल द्वार खोलकर 830 cumec जल की निकासी सिंध नदी मे की जायेगी।
सिंध नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता है।
मड़ीखेड़ा के प्रभावित क्षेत्र ग्राम मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर, सुल्तानपुर, पवा ।
मोहनी पिकअप वियर प्रभावित क्षेत्र ग्राम ख्यावदा, साबोली,सुडा ,धमधौली,सीहोर ,निहाबारा,सुड, पनघटा, मगरोनी, पुलाहा l

Comments
Post a Comment