नरवर / के ग्राम पंचायत सोन्हर के सरपंच ब्रजेश भोला फौजी के द्वारा नर सिंह बाबा मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
और वहा पर साफ सफाई करवाई गई और मन्दिर की नई बोन्डीरी बनबाई गई और JCB मशीन से गिराऊड का निर्माण करवाया गया वहां के सभी ग्राम वासीयो के मन मे एक नई उमग आई उन्होंने कहा की इसी तरह के ग्रामो मे सरपच होने चाहिए जो जनता की सेवा करे उन्होंने कहा की ग्राम के विकाश के लिए हमेशा तात्यपारय के कार्य करने वाले सरपंच का सभी ग्रामवासीओ ने अभार व्यक्त किया
सरपंच ब्रजेश भोला फौजी के द्वारा नर सिंह बाबा मंदिर पर कार्यक्रम पूजा अर्चना कर सभी ग्रामवासियों को प्रसाद वितरित किया गया !


Comments
Post a Comment