करैरा के ग्राम नरही में बिजली संकट से नाराज़ किसानों का चक्का जाम,मौक़े पर पहुँचे विधायक रमेश खटीक ...

करैरा - ग्राम नरही में लंबे समय से बिजली न मिलने से नाराज़ किसानों और महिलाओं ने मंगलवार को तहसील कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर 30 मिनट से अधिक समय तक चक्का जाम कर दिया। अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रमेश खटीक मौके पर पहुँचे। उन्होंने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क पर बुलाया और ग्रामीणों की समस्या सुनी। विधायक ने समझाइश देकर चक्का जाम समाप्त करवाया।


इस दौरान करैरा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं करैरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और किसानों व महिलाओं से बातचीत की अधिकारियों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए।


Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश