जनअभियान परिषद की पहल से नोहर ग्राम हुआ आंशिक शराब मुक्त
जनअभियान परिषद, जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन में विकासखंड खनियाधाना के ग्राम पंचायत नोहर (राजनगर) ने एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की है।
जहाँ कभी 90% लोग शराब सेवन करते थे और कच्ची शराब का निर्माण होता था, आज वहीं ग्रामवासी मिलकर बदलाव की मिसाल पेश कर रहे हैं ।
ग्राम समिति की अहम पहल
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने मंदिर के महंत को संरक्षक बनाया।
निर्णय लिया गया कि –
🔹 ग्राम में शराब बेचने पर जुर्माना ₹5100
🔹 शराब पीने पर जुर्माना ₹2100
🔹 जानकारी देने वाले को ₹1100 का पुरस्कार मिलेगा।
🔥 परिणाम
✅ कच्ची शराब का निर्माण पूरी तरह बंद हो गया है।
✅ लगभग 60% लोगों ने शराब का सेवन छोड़ दिया है।
✅ ग्राम में नई सामाजिक जागरूकता और एकता की मिसाल बनी है ✨
CM Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
#shivpuri

Comments
Post a Comment