15 फीट का अजगर ने जंगली बिल्ली को उतारा मौत के घाट करेरा के सिरसोना गांव में एक खेत में एक विशाल 15 फुट का अजगर देखा गया

शिवपुरी /करेरा के सिरसोना गांव में एक खेत में एक विशाल 15 फुट का अजगर देखा गया जो की एक जंगली बिल्ली को कुंडली मार कर दबोचा था अजगर देखकर लोग घबराए और तुरंत नरवर के रहने वाले मशहूर सर्पमित्र सलमान पठान को अजगर की सूचना दी पठान तुरंत करेरा के सिरसोना गांव में पहुंचे और देखा कि एक विशाल अजगर एक जंगली बिल्ली को कुंडली में मारकर खाने की तलाश में बैठा हुआ है पठान ने बड़े ही होशियारी के साथ अजगर को पड़ा और वहां खड़े सैकड़ो लोगों को अजगर के बारे में तमाम जानकारी दी अजगर हमेशा पानी के किनारे या धान के खेत में सबसे ज्यादा पाया जाता है अजगर जैसा शिकारी और कोई सांप नहीं यह घात लगाकर अपने से बड़ा कई जानवरों को अपनी खुराक आसानी से बना लेता है पठान ने लोगों से कहा कभी भी कोई भी जंगली जानवर या सांप निकल आए तो आप उन्हें मार ना आप मुझे बुला सकते हैं मैं दिन-रात आपकी मदद के लिए खड़ा हुआ हूं पठान ने अजगर को पड़कर उसे सुरक्षित अपने साथ ले आए ताकि उसे इंसानी बस्ती से दूर शिवपुरी नेशनल पार्क सुरक्षित छोड़ा जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश