सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली हो रही है, बेबस और परेशान ड्राइवर से जब और सहन न हुआ तो उसने ट्रक पर चढ़कर गले में फंदा डाल लिया,
सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली हो रही है, बेबस और परेशान ड्राइवर से जब और सहन न हुआ तो उसने ट्रक पर चढ़कर गले में फंदा डाल लिया, अगर दिनारा पुलिस समय पर न पहुंचती तो आज एक बेकसूर ड्राइवर अपनी जान दे देता, आखिर ये गुंडई कब तक चलेगी, ड्राइवर भाई सड़क पर खून-पसीना बहाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं और ये चेकपोस्ट वाले उनसे लूटखसोट कर रहे हैं, सरकार कब तक चुप बैठी रहेगी, हम सबको मिलकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी और ड्राइवरों की मजबूरी का फायदा उठाकर जो लोग जेबें भर रहे हैं उन्हें रोकना ही होगा।

Comments
Post a Comment