आज करेरा जनपद पंचायत में पंचायती राज प्रशिक्षण  पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 2.0) वर्ष 2025 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


पंचायतों के सशक्तिकरण की ओर एक और कदम – PAI 2.0 का विमोचन एवं सम्मान समारोह 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र जाटव जी ने की। शुभारंभ में SDM करेरा श्री अजय शर्मा जी एसडीओपी करेरा श्री आयुष जाखड़ जी , मुख्यकार्यपालन अधिकारी करेरा श्री हेमंत सूत्रकर जी सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।


20 पंचायतों को – सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया

सभी पंचायतों का TMP पोर्टल पर पंजीयन भी किया 


इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सदस्यगण, सरपंच साथी अधिकारी, ईटीसी टीम, पुरस्कृत पंचायतों के सरपंच-सचिव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश