अब 100 नहीं, डायल 112 पर सरकारी पुलिस सहायता 112 पर कॉल करने से केवल पुलिस, बल्कि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे अन्य एजेंसियों से भी एक साथ जुड़ना जरूरी है.!!
करैरा/दिनारा : मध्य प्रदेश पुलिस ने आपातकालीन सेवा की तलाश शुरू कर दी है. अब पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर नहीं बल्कि डायल 112 करना होगा करैरा और दिनारा स्टेशन पर भी डायल 112 सेवा के तहत नई गाडियां उपलब्ध कराई गई हैं इन सहायता के माध्यम से पुलिस की सहायता से सहायता पर संपर्क किया जाएगा और सहयोगियों को तुरंत मदद मिल जाएगी ll

Comments
Post a Comment