करही विद्यालय में विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने बाँटी 124 साइकिलें, छात्र-छात्रों ने खुशी की लहरें बनाईं
करैरा /करही विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करैरा नेता रमेश प्रसाद खटीक ने छात्र-छात्रों को 124 छात्र-छात्राओ को 124 छात्र-छात्राओ को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दन से हुई, जिसमें विद्यालय के संयोजक अरविंद सदैया ने संयोजक रमेश प्रसाद खटीक, करही मंडल के अध्यक्ष, रावत सिरसौद मंडल के अध्यक्ष, वैभव और अन्य सदस्यों का स्वागत किया।
मंच के संचालन महासचिव शर्मा ने इस अवसर पर करही पंचायत के तैयार लोग एवं विद्यालय के पूरे स्टाफ के साथ कार्यक्रम में उपस्थित गजेन्द्र रावत, सुनील सेन, दिलीप यादव, आर.सी. जाटव, अनिल, अरुण, राजेंद्र, विनायक गोपाल एवं शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे
नेता रमेश प्रसाद खटीक ने बच्चों को साइकिलें पिलाते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का सच्चा आधार है और मोहन सरकार बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.!!


Comments
Post a Comment