युवा संगम – रोजगार और स्वरोजगार का सशक्त मंच
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में आज जिले में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक ही छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
आज की उपलब्धियां –निजी क्षेत्र की 15 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार का अवसर दिया
221 से अधिक युवाओं का प्रारंभिक चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किए गए
विभिन्न विभागों की योजनाओं से 763 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ 8 लाख रु. से अधिक का हितलाभ वितरण
स्वरोजगार योजनाओं का लाभ – ग्रामीण आजीविका मिशन – 200 स्वरोजगारियों को ₹30 लाख
उद्योग विभाग – 15 हितग्राहियों को ₹95.92 लाख
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – 540 हितग्राहियों को ₹121 लाख
विमुक्त जाति – 1 हितग्राही को ₹1 लाख
उद्यानिकी (आईएमएफएमई योजना) – 7 हितग्राहियों को ₹60.18 लाख
अतिथि उद्बोधन –
भूपेन्द्र रावत, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा – कौशल बढ़ाइए, अवसर पाइए। निजी कंपनियां अच्छे पैकेज पर रोजगार उपलब्ध करा रही हैं, युवा इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।”
साथ ही युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी दी गई।
सभी युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

Comments
Post a Comment