दिनारा जरंगवा गांव के पास नेशनल हाईवे 27 पर योगश कश्यप ने गोवंशो मे चार पहिया वाहन से जोडदार टक्कर मार दी जिसने 3 गोवंश की मोके पर मृत्यु हो गई और एक का उपचार जारी
दिनारा / के ग्राम जरंगवा के पास नेसनल हाईवे 27 पर एक वाहन चालक ने गोवंशो मे जोडदार टक्कर मार जी जिसकी रिपोर्ट दिनारा थाने मे करवाई है फरियादी पुष्पेन्द तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी उम्म्र 38 साल निवासी अशोक होटल के पास ने, दिनारा थाना मे रिपोर्ट कर बताया है कि दिनांक 28.8.25 के सुबह 5 बजे करीबन की बात थी तभी जरगवा गाँव के सामने शिवपुरी-झाँसी हाईवे रोड पर गाये बैठी थी तभी सामने से एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप क्रमाक UP93 BT 0862 का चालक ने गायओ मे जोडदार टक्कर दे दी जिससे मौके पर तीन गायो की मृत्यु हो गई तथा एक गाय बुरी तरह से घायल हो गई जिसको तुरन्त गौ सेवक कल्लू महाराज ने घायल गाय को गऊशाला ले जाकर तुरन्त इलाज करबाया गया और वहा पर मृतक गायो का पीएम करवाया गया आपको बतादे घायल गाय का उपचार जारी है


Comments
Post a Comment