करैरा – किसानों को सरकारी स्तर पर समय पर और उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था में ही भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है करैरा के सरकारी खाद गोदाम से 46 बोरी यूरिया खाद चोरी करते हुए पकड़ी गई
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 8 बजे गोदाम से खाद की बोरियाँ बाहर निकाल ली गई थीं और वाहन का इंतजार हो रहा था तभी मौके पर मीडिया पहुंच गई और अधिकारियों से सवाल-जवाब शुरू हुए दबाव बढ़ता देख अधिकारियों ने आनन-फानन में खाद जप्त कर पंचनामा बनाया
किसानों के हक की खाद ब्लैक में किसानों का कहना है कि सरकार तो उनके लिए खाद भेज रही है, लेकिन अधिकारी–कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़ी मात्रा में खाद ब्लैक मार्केट में बेची जा रही है किसानों को दिनभर लाइन में खड़े रहने के बाद भी मुश्किल से 2 बोरियाँ ही मिल पाती हैं
वहीं गोदाम से सीधे 46 बोरियाँ ब्लैक में जाने की तैयारी में थीं
अब तक अधिकारी यह साफ नहीं कर पाए हैं कि यह खाद किसके नाम से जारी हुई थी और किन किसानों के टोकन काटे गए थे यह तो सिर्फ एक छोटी खेप पकड़ी गई है, असल खेल इससे कहीं बड़ा है गोदाम से पहले कितनी बार खाद ब्लैक में बेची गई, इसकी जांच होना बेहद जरूरी है.!!

Comments
Post a Comment