शिवपुरी जनसुनवाई में मिला न्याय – कलेक्टर ने दिया त्वरित समाधान

शिवपुरी/कलेक्टर श्री रवीन्‍द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता मे मंगल बार को आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया।

इसी दौरान खनियांधाना परियोजना के आदिवासी मोहल्ला आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका पद पर चयनित सुमित्रा आदिवासी ने अपनी शिकायत रखी कि उसका चयन तो हो गया है, किन्तु ज्वाइनिंग नहीं हो पाई क्योंकि किसी व्यक्ति द्वारा उससे रुपए की मांग की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने तुरंत दूरभाष पर संबंधित अधिकारी से चर्चा की और तत्काल कार्रवाई करते हुए सुमित्रा का नियुक्ति आदेश मंगवाकर वहीं जनसुनवाई में उसके हाथों में सौंपा। साथ ही उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण करने को कहा। आदेश मिलने पर सुमित्रा ने खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया।


मंगल बार की जनसुनवाई में कुल 250 आवेदकों की समस्याएँ सुनी गईं।

🏡 प्रधानमंत्री आवास योजना,

📏 जमीन का सीमांकन,

⚡ बिजली बिल सुधार,

🚧 रास्ते से अतिक्रमण हटाना,

💧 नालियों की साफ-सफाई

आदि प्रकरणों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए गए।


इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन, एसडीएम श्री आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


CM Madhya Pradesh 

Gwalior Commissioner 

General Administration Department, MP 

#shivpuri

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश