जिला प्रशासन द्वारा उर्वरक वितरण व्यवस्था की सघन निगरानी के बीच करैरा विकासखण्ड में राज्य विपणन सहकारी संघ करैरा के गोदाम में की गई जांच के दौरान यूरिया की कालाबाज़ारी पकड़ी गई, जिस पर प्रशासन ने तुरंत कठोर कार्यवाही की है।
घटना विवरण दिनांक 22 सितम्बर 2025, रात्रि 8:30 बजे करैरा स्थित गोदाम के बाहर 46 बोरी यूरिया संदिग्ध अवस्था में मिली।
पूछताछ में गोदाम प्रभारी श्रीमती उषा आदिवासी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं।
मौके पर उपस्थित तहसीलदार एवं पत्रकारों की मौजूदगी में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा जाँच, पंचनामा एवं जप्ती की कार्यवाही कराई गई।
जाँच प्रतिवेदन में तथ्य
गोदाम के भीतर से 47 बोरी यूरिया अवैध रूप से पाई गई।
किसी भी कृषक की उपस्थिति मौके पर नहीं रही।
चार कृषकों को 18–18 बोरी यूरिया का अनुचित वितरण किया जाना सामने आया।
कठोर कार्यवाही
इन अनियमितताओं और कालाबाज़ारी की पुष्टि पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी करैरा द्वारा गोदाम प्रभारी श्रीमती उषा आदिवासी के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई।


Comments
Post a Comment