करैरा नगर में हुई इस शानदार भजन संध्या के लिए एक धन्यवाद नगर पालिका अध्यक्ष जी के पति को भी जाना चाहिए।
करैरा /नगर अध्यक्षा के पति जी ने ही शांति बैठक में इस अश्लील डांस यानी उनके हिसाब से भजन संध्या का आयोजन करने की बात कही थी। तब भी नगर के कुछ वरिष्ठ लोगों ने बताया था कि ये भजन संध्या पहले भी इन्हीं कारणों के चलते बंद हो गई थी अगर आप फिर से इसे शुरू करना चाहते हैं तो ध्यान रखिएगा कि ये गलती न हों मगर हुआ इसके विपरीत ही।
अगर कोई डीजे वाला गलती से गलत गाना बजा देता है तो उसे बंद कराने पूरा समाज थाने में पहुंच जाता है, लेकिन यहां तो पुलिस पूरी व्यवस्था देख रही है। स्टेज हिल तो नहीं रहा सबको मजा बराबर आ रहा है या नहीं.....
नगर पालिका करैरा के सम्मानिय पार्षद जो इस भजन (अश्लीलता) के मंच पर सवार हैं इनने तो शर्म बेच खाई है। इन्हें अपने वार्ड के हालात और सड़क के गड्डे दिखाई नहीं देते, लेकिन मंच पर ठुमके बराबर दिखाई दे रहे हैं।
इस पूरे वाक्य ने करैरा का नाम बहुत खराब किया है। अगर आपको ऐसा कोई कार्यक्रम करना था तो आप खूब करो, लेकिन इसे धार्मिक नाम न दो..... इसे भजन संध्या न बताओ।
गलत तो गलत होता है चाहे अपने करें या कोई और इस कृत्य पर कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसी सुन्दर प्रस्तुति लोगों को दिखाने के लिए जिम्मेमदारों पर तय नियम अनुसार दंड़ भी लगना चाहिए



Comments
Post a Comment