करैरा मे श्री गणेश जी विसर्जन पर सैकड़ो का उमडा जन सैलाव,धूमधाम से झांकियों व डीजे के साथ जुलूस निकाला गया
शिवपुरी / करैरा कस्वे मे विगत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वडे धूमधाम से श्री गणेश जी की प्रतिमाए निकाली गई , कस्वे के मुख्य मार्गो से होते हुए जैसे वसस्टेड पुलिस साहता केन्द्र काली माता मंदिर से होते हुए महुयर पुल से आइटीवीपी गेट से महुयर नही मे पूजा अर्चना आरती कर श्री गणेश जी की प्रतिमाय पानी मे बिसर्जन कि गई 'आपको वता दे जिसमे सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस प्रशासन व एनडीआरफ की टीम भी तैनात रही और उन्होंने पूरा सहयोग किया कस्वे मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश जी की प्रतिमाये को सभी वस्वे के वक्तो द्वारा विधि पूर्वक पूजा अर्चना आरती की गई और जगह जगह भंडारे भी लगाये गये जिसका क्षेत्र से पधारी जनता ने प्रसाद का आनन्द उठाया और कई शानदार DJ से भजन व गाना बजाकर जूलूस निकाला गया कई लोग गाते बजाते और नाचते रंग गुलार उठाते वड़ी सिध्या से श्री गणेश जी की प्रतिमाय प्रेम वं आनन्द पूर्वक निकाली गई !!

Comments
Post a Comment