करैरा को मिली 48 करोड़ के फ्लाईओवर की सौगात सांसद भारत सिंह के प्रयासों से टीला रोड तिराहे पर बनेगा फ्लाईओवर

शिवपुरी, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह के सतत प्रयासों और पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-27 के शिवपुरी-झांसी खंड पर टीला रोड कॉलेज तिराहे पर 48 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से एक भव्य फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना न केवल करैरा नगर के विकास को नई दिशा देगी, बल्कि यहाँ के नागरिकों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा भी प्रदान करेगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (भा.रा.रा.प्रा.) द्वारा इस तिराहे को लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण “दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र” (Morth Identified Black Spot) घोषित किया गया था। इस गंभीर समस्या के दीर्घकालिक सुधारात्मक कार्य के अंतर्गत फ्लाईओवर जिसमें 15+30+15 मी. के स्पॉट का प्रावधान किया गया है और लगभग 2.860 किलोमीटर लम्बी सर्विस रोड का निर्माण प्रस्तावित है। यह पूरा कार्य लगभग 1.5 वर्ष में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्राधिकरण द्वारा सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति उपरांत निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण एजेंसी का चयन किया जा चुका है तथा ठेकेदार से अनुबंध भी निष्पादित हो गया है। अब शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, जिससे करैरा क्षेत्र के नागरिकों को लंबे समय से प्रतीक्षित राहत प्राप्त होगी।

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना करैरा के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग का समाधान है। फ्लाईओवर बनने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और नगर के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश