करैरा पुलिस ने कट्टा फैक्ट्री चलाने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

करैरा: करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 612/25 धारा 25/27, 25(1)(A), 25(1)(B) आर्म्स एक्ट के प्रकरण में पहले ही आरोपी प्रताप विश्वकर्मा पुत्र रशिकलाल विश्वकर्मा (उम्र 50 वर्ष, निवासी मझगुवा जाला, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर हथियार बनाने की फैक्ट्री का सामान जब्त किया गया था


घटना के समय आरोपी विजय जाटव पुत्र तुलाराम जाटव (उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्लारपुर, थाना करैरा) मौके से फरार हो गया था लगातार तलाश के बाद पुलिस ने आज दिनांक 08/10/2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं हथियार निर्माण का सामान विधिवत जब्त किया गया है


- आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

क्र. थाना अपराध क्रमांक धाराएँ

1 करैरा 167/18 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट

2 करैरा 176/18 382, 394, 120बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट

3 करैरा 661/15 302, 307, 294, 147, 148, 149 भादवि

4 करैरा 787/24 25/27 आर्म्स एक्ट

5 करैरा 253/25 25/27 आर्म्स एक्ट

6 अमोला 33/18 394, 120बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट

7 दिनारा 107/18 25/27 आर्म्स एक्ट

8 करैरा 612/25 25/27, 25(1)(A), 25(1)(B) आर्म्स एक्ट


 सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक रामानंद पचौरी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, सुरेन्द्र रावत, आरक्षक मत्स्येन्द्र गुर्जर, विकास भारद्वाज, जितेन्द्र जाटव एवं संदीप चौहान की रही.!!

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश