शिवपुरी। करेरा क्षेत्र के रॉयल नेचुरल कम्पनी के अबैध उत्तखनन से शिवपुरी जिले पर लगा एक बदनुमा काला दाग़ आखिर करैरा क्षेत्र मे कम्पनी द्वारा किये जा रहे अबैध रेत उत्तखनन पर राजस्व,खनिज,पुलिस मूकदर्शक आखिर क्यू बनी हुई है समूँचे करेरा क्षेत्र मे महुअर,सिंध नदियों का खुलेआम हो रहा है सीना छ्लनी जलीय जीबो को होने वाला नुकशान हो रहा दरकिनार क्या युही करेरा सहित जिला प्रशाससन की छाती पर कील ठोककर कम्पनी करती रहेगी धराधड अवैध रेत का उत्तखनन और परिवहन आखिर क्यू जिला खनिज अधिकारी अपने अमले को लेकर बने हुए है सुस्त अगर युही सुस्त बनकर लगातार अबैध उत्तखनन करबाकर कम्पनी को लाभ देना है तो शिवपुरी जिले के खनिज बिभाग मे डाल दो ताला जिससे लोगो मे खनिज बिभाग के प्रति कारवाही की आस न जाग सके अगर युही अनबरत चलता रहा तो एक दिन सिंध और महुअर् सहित बिलरऊ नदियों मे रेत का नामो निशान मिट जायेगा और एक छायाचित्र मे नदिया और उनके सेकड़ो जलीय जीव सिमट कर मात्र रह जायेगी।

सफेदपोशो सहित प्रशासन ने सोनचिरैया को रेत के अबैध उत्तखनन के लिए किया समाप्त।


करेरा मे सोनचिरैया अभ्यारण मे से बेखौंफ होकर उठ रही है रेत जब तक बन बिभाग के पास प्रतबंधित था सोनचिरैया अभ्यारण तब तक नही उठ सकी एक दाना भी रेत लेकिन जैसे ही बन बिभाग से हटा उसके बाद से ही राजस्व खनिज बिभाग ने मिलकर मानो लूट ही मचा दी और रेत माफिया दल बल के साथ टूट पड़े अभ्यारण की जमीन पर क्युकी अब यह जमीन बन बिभाग से प्रतिबंधित नहीं है अब तो यही लगने लगा है की सोनचिरैया अभ्यारण को समाप्त कराने के लिए सफेदपोशो सहित राजश्व प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया था जिससे की करोड़ो रूपए की अबैध रेत को उठा कर रेत का व्योपार कर सके और आज बर्तमान मे यही रेत का व्योपार खुलेआम हो रहा है बेरोकटोक।

रॉयल नेचुरल कम्पनी का जिस जगह पर रेत निकालने का ठेका उस जगह नाम मात्र को ही रेत नहीं सेकड़ो घाटो से निकाल रही अबैध रूप से रेत। देखा जाए तो करेरा छेत्र मे रॉयल नेचुरल कम्पनी रेत का ठेका लेकर पिछले बर्ष से कार्य कर रही है लेकिन सबसे चिंतनीय बात यह है की कम्पनी को जिन जिन सर्बे नंबरों मे से रेत निकालने का जिम्मा सौपा गया है उस जगह रेत का नामो निशान तक नहीं है और पूरे करेरा अंचल के सोनचिरैया अभ्यारण सहित सेकड़ो महुअर,सिंध नदियों के अबैध घाटो से रेत निकाल रही है जिनमे नरवर दिनारा करैरा छेत्र शामिल है इससे यह कहना मुश्किल नहीं की समूची करेरा बिधानसभा मे रॉयल नेचुरल कम्पनी द्वारा रेत के अबैध उत्तखनन के लिए कोहराम मचा कर रखा है और टोकन के माध्यम से रेत का अबैध उत्तखनन और परिवहन खुलेआम हो रहा है आखिर कम्पनी को जिला खनिज अधिकारी खुली लूट करने के लिए क्यू दे कर रखे है अपना खुला संरक्षण यह सब हम नहीं कह रहे बल्कि खबरणबीशो और चौक चौराहो पर खुलेआम कहते सुनते देखा जा रहा है की बेलगाम जिला खनिज अधिकारी  कम्पनी के टोकन के बटोने के लिए मूकदर्शक बने बैठे है।


टोकन के माध्यम से प्रतिदिन सेकड़ो ट्रेक्ट्ररो से हो रहा खुलेआम रेत का अबैध उत्तखनन शासन को लाखो रुपय के राजश्व का हो रहा है नुकशान।
करेरा मे सिंध और महुअर नदी से हो रहे रेत के अबैध उत्तखनन को रेत् माफिया टोकन के माध्यम से अबैध रूप से बसूली कर बिना शासन को राजश्व दिये हर दिन सेकड़ो अबैध घाटो से सेकड़ो ट्रेक्टरों द्वारा कर रहे है रेत का अबैध उत्तखनन आखिर इतना सब खुलेआम हो रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा है आखिर क्यू रेत माफियाओ की पैर की जूती बना बैठा हुआ है खनिज बिभाग क्या युही होती रहेगी हर दिन लाखो रूपए की राजश्व की चोरी प्रशासन की नाक के नीचे लगातार ।
कृपया कॉपी पेष्टर दूरी बनाकर रखें क्रमश 


कलेक्टर शिवपुरी संज्ञान ले ----*

आपके जिला खनिज अधिकारी हुए बेलगाम करैरा छेत्र मे हो रहे अनबरत रेत के अबैध उत्तखनन पर मूकदर्शक बनकर बैठा है खनिज बिभाग का अमला नबीन जिला खनिज अधिकारी उइके ने पूर्व से चली आ रही अबैध रेत की कमीशनखोरी प्रथा को दी हरी झंडी। आखिर रॉयल नेचुरल् कम्पनी के अबैध उत्तखनन और अबैध भंडारण और अबैध परिवहन पर खनिज बिभाग सुस्त और मूकदर्शक क्यू ? क्या खनिज बिभाग के जिला अधिकारी युही अबैध उत्तखनन कराने के लिए शिवपुरी जिले मे हुए पदस्थ कमीशनखोरी प्रथा का बटोना लगातार जारी आखिर क्यू---?

सोनचिरैया अभ्यारण मे से हो रहा है खुलेआम रेत का अबैध उत्तखनन सफेदपोशो ने शायद इसीलिए हटबाई थी बन बिभाग से प्रतिबंधित बंदिशे की खुलेआम हो सके अबैध रेत का कारोबार।


Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश