Posts

Showing posts from November, 2025
Image
  शिवपुरी मे स्व सहायता समूहों की दीदियों के लिए स्थाई आजीविका हेतु बैठक संपन्न शिवपुरी :  शिवपुरी जिले में महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने हेतु मनरेगा के माध्यम से ‘‘एक बगिया मां के नाम’’ परियोजना को नई दिशा दी जा रही है जिला पंचायत कार्यालय में गतदिवस आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज ने जिला प्रबंधक आजीविका मिशन, सभी सहायक यंत्री जनपद पंचायतों, ब्लॉक प्रबंधकों एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों के साथ परियोजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय राज द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शासन से दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध कार्य स्वीकृति की शत प्रतिशत पूर्ति 30 नवंबर 2025 तक पूर्ण कर 05 दिसंबर तक सभी कार्य प्रारंभ कर लिए जाए तथा ऐसे अच्छे हितग्राही जिन्होनें परियोजना स्वीकृत कराकर गड्ढे खोद लिए हैं उनका पौधा रोपण एवं फेंसिंग 30 जनवरी तक पूर्ण करा ली जाए। कार्यक्रम में 31 मार्च 2026 की स्थिति में जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले व जनपदों को शासन स्तर से पुरस्कृत किया जाएगा ...
Image
शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2026 (SIR) के अंतर्गत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधित बीएलओ —  वि.स. क्षेत्र 23-करैरा, पार्ट नंबर 128 – श्री जगदीश प्रसाद राहुल  वि.स. क्षेत्र 24-पोहरी, पार्ट नंबर 26 – श्री पवन कुमार श्रीवास्तव  वि.स. क्षेत्र 25-शिवपुरी, पार्ट नंबर 290 – श्री राकेश अहिरवार  वि.स. क्षेत्र 26-पिछोर, पार्ट नंबर 131 – श्री महेंद्र सिंह दांगी  वि.स. क्षेत्र 27-कोलारस, पार्ट नंबर 01 – श्री राकेश भार्गव Election Commission of India Chief Electoral Officer Madhya Pradesh #shivpuri
Image
शिवपुरी   24 नवंबर से होने वाली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कार्यक्रम हेतु मार्ग एवं यातायात मार्ग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी- शिवपुरी / 1. सुरवाया फोरलेन से आईटीआई तिराहा, गुना नाका एवं ककरवाया तिराहे तक सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों के लिए यह क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। शेष जो नो एंट्री शहर में पूर्व से संचालित है वह सुबह 7:00 से रात्रि 10:00 तक रहेगी 2. गुना, अशोकनगर, कोलारस, बदरवास पोहरी, बैराड़, श्योपुर की ओर से आने वाले बस और ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था गुना नाका चौराहे पर पार्किंग क्रमांक (3) पर रखी गई है 3. ग्वालियर, सतनवाड़ा सुभाषपुरा, दतिया, करैरा, पिछोर की ओर से आने वाले बस और ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था फ्रूट मंडी के सामने (हवाई पट्टी) पार्किंग क्रमांक (2) पर रखी गई है 4. सभी चार एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हवाई पट्टी के अंदर पार्किंग क्रमांक (1 ) में रखी गई है।नोट:-इस पार्किंग में सभी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के दो एवं चार पहिया वाहन पार्क किए जाएंगे 5. श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल पर ल...
Image
  करैरा मे रेत माफिया का आतंक दिनदहाड़े अवैध उत्खनन से क्षेत्र में मची तबाही, प्रशासन की चुप्पी पर  शिवपुरी/  करैरा विधानसभा क्षेत्र मे कई पनडुब्बियन बिना लीज की दिनदहाड़े बेखौफ होकर चल रही है। जेसीबी मशीनों और पनडुब्बियों का उपयोग कर दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में स्थानीय और जिला प्रशासन की निष्क्रियता से यह काला कारोबार दिन-प्रतिदिन फल-फूल रहा है। प्रशासन की मिलीभगत से टोकन सिस्टम के जरिए बिना रॉयल्टी के रेत की निकासी हो रही है। यह न केवल सरकारी राजस्व को चोट पहुंचा रहा है, बल्कि क्षेत्र के पर्यावरण और संसाधनों का भी विनाश कर रहा है। अवैध रेत से भरे टैक्टरो को प्रशासन इन वाहनों को रोकने के बजाय अनदेखा कर रहा है रेत माफियाओं ने नदियों की ओर जाने वाले भी प्रमुख रास्तों पर अपने मुखबिर तैनात कर रखे हैं। प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगते ही इन्हें सतर्क कर दिया जाता है। वहीं, रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंदूकधारी गुंडों की निगरानी में रेत का उत्खनन धड़ल्ले से होता है। प्राकृतिक और जलीय जीवन पर संकट, अवैध खनन से ...
Image
  करेरा पुलिस प्रशासन की संयुक्त रूप से रेत माफियों पर बड़ी कार्यवाही , SHIVPURI/ अनुविभाग करेरा की तहसील नरवर अंतर्गत ग्राम थरखेड़ा में रेत माफियों पर एसडीएम अनुराग निंगवाल एवं एसडीओपी डॉ आयुष जाखड़ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक LNT मशीन सहित दो डंफर एक टैक्टर जप्त की है। कार्यवाही को देखकर रेत माफिया भाग खड़े हुए। उक्त कार्यवाही में माइनिंग अधिकारियों सहित नरवर तहसीलदार संतोष धाकड़, थाना प्रभारी अमोल, पुलिस बल उपस्थित थे।