करेरा पुलिस प्रशासन की संयुक्त रूप से रेत माफियों पर बड़ी कार्यवाही ,

SHIVPURI/ अनुविभाग करेरा की तहसील नरवर अंतर्गत ग्राम थरखेड़ा में रेत माफियों पर एसडीएम अनुराग निंगवाल एवं एसडीओपी डॉ आयुष जाखड़ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक LNT मशीन सहित दो डंफर एक टैक्टर जप्त की है। कार्यवाही को देखकर रेत माफिया भाग खड़े हुए। उक्त कार्यवाही में माइनिंग अधिकारियों सहित नरवर तहसीलदार संतोष धाकड़, थाना प्रभारी अमोल, पुलिस बल उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश