नये साल पर लोकायुक्त का पहला धमाका, महिला डाक्टर व सहायक दबोचा
छतरपुर । नये साल पर लोकायुक्त पुलिस ने धमाका किया है। लोकायुक्त पुलिस ने महिला डाक्टर और उसके सहायक को 5 हजार की घूस लेते पकड़ा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।
लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने प्रभारी जिला आयुष अधिकारी जिला छतरपुर डॉ निर्मला कुशवाह और सहायक ग्रेड 3 जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर आनंद कुमार साहू को 5 हजार की घूस लेते पकड़ा है। एसपी ने बताया कि आवेदक भृत्य जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर अविनाश मिश्रा ने शिकायत की थी कि आवश्यक कार्य से अपने कार्यालय में दिनांक 27 नवंबर 2025 को अर्जित अवकाश हेतु आवेदन दिया गया था । आवेदक द्वारा अवकाश का लाभ उठाकर वापस आने पर प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर निर्मला कुशवाहा एवं सहायक ग्रेड 3 आनंद साहू द्वारा अर्जित अवकाश स्वीकृत करने एवं वेतन लगाने के एवज में 5 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन उपरांत प्रभारी जिला आयुष अधिकारी प्रभारी डॉ निर्मला कुशवाहा एवं सहायक ग्रेड 3 आनंद साहू को 5,000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़ा गया। कार्रवाई में निरीक्षक कमल सिंह उइके तथा लोकायुक्त सागर स्टाफ मौजूद रहा।

Comments
Post a Comment