शिवपुरी खनिज दल की बड़ी कार्रवाई ग्राम दबरासानी में 160 घनमीटर अवैध रेत जब्त, पनडुब्बी मौके पर नष्ट


शिवपुरी | करैरा 09 जनवरी 2026 कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तहसील करैरा के ग्राम दबरासानी में रात्रिकालीन कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।

प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज अधिकारी राम सिंह उईके एवं प्रभारी खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के नेतृत्व में खनिज दल द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया, जहां अवैध रेत उत्खनन में प्रयुक्त पनडुब्बी (मशीन) को जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही करीब 160 घनमीटर अवैध खनिज रेत जब्त की गई।


ड्रोन से हुआ खुलासा -इस पूरे मामले का खुलासा हमारे संवाददाता एवं जिला क्राइम रिपोर्टर गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया, जो लगातार रेत खदानों पर जाकर ड्रोन कैमरे से कवरेज कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन की कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन पूर्व में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

लगातार समाचारो मे खबरे प्रकाशित होने से प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की है।

खनिज माफिया मौके से फरार

निरीक्षण के दौरान खनिज दल ने देखा कि कुछ लोग नदी से पनडुब्बी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन टीम को देखते ही वे मौके से फरार हो गए। आसपास के ग्रामीणों से पनडुब्बी के संबंध में जानकारी ली गई, पर किसी ने भी मालिकाना हक नहीं जताया।

ऐसी स्थिति में पनडुब्बी को अज्ञात की श्रेणी में रखते हुए मौके पर ही नष्ट किया गया।

160 घनमीटर रेत जब्त

पनडुब्बी के समीप दो अलग-अलग स्थानों पर 20–25 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से उत्खनित रेत के ढेर पाए गए, जिनमें लगभग 100 घनमीटर एवं 60 घनमीटर, कुल 160 घनमीटर रेत पाई गई। रेत को जब्त कर नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया है।


पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी खनिज विभाग द्वारा तहसील करैरा के ग्राम मछावली में अवैध उत्खनन में प्रयुक्त एक अन्य पनडुब्बी को नष्ट किया गया था तथा 80 घनमीटर रेत के अवैध उत्खनन/भंडारण का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

कलेक्टर का सख्त संदेश

कलेक्टर के आदेशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंध नदी पर बने ₹59.91 करोड़ से ऊंचे पुल, करैरा के समर्थकों की पहली पहल को मिली मझधार मेक्सिको को राहत रिलीज के निर्देश