ग्राम पंचायत लंगूरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
शिवपुरी | करैरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लंगूरी में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करैरा विधानसभा के विधायक रमेश प्रसाद खटीक रहे, जिन्होंने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. इमारत सिंह कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष शालिकराम कुशवाह, सरपंच बलराम पाल, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, आयोजन समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
31 टीमों के बीच होगा मुकाबला
मंडल अध्यक्ष डॉ. इमारत सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत लंगूरी में कुशवाहा क्रिकेट क्लब का शुभारंभ किया गया है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट निहाल सिंह कुशवाह की टीम के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चरण में 31 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे, और आगे टीमों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यह टूर्नामेंट लगभग 15 से 20 दिनों तक चलेगा।
विजेता टीमों को किया जाएगा सम्मानित डॉ. इमरत कुशवाह जी ने बताया कि टूर्नामेंट समाप्ति के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा।
युवाओं के लिए खेलों का महत्व
वहीं जिला उपाध्यक्ष शालिकराम कुशवाह ने कहा कि
“हमें हमारे देश के युवाओं पर गर्व है। इस टूर्नामेंट में सभी जाति और वर्ग के खिलाड़ियों को समान अवसर दिया जा रहा है। जो भी टीम विजयी होगी, उसे मंच से सम्मानित किया जाएगा। हमारे क्षेत्र में हमेशा से खेलों के प्रति युवाओं की रुचि रही है और हम आगे भी ऐसे खेल आयोजनों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।”
क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना बताया गया।
*करैरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लंगूरी में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक रहे, जिन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. इमारत सिंह कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष शालिकराम कुशवाह, सरपंच बलराम पाल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष डॉ. इमारत सिंह कुशवाह ने बताया कि ग्राम पंचायत लंगूरी में कुशवाहा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 31 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता लगभग 15 से 20 दिन तक चलेगी।
टूर्नामेंट के समापन पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।



Comments
Post a Comment