खैराघाट मे पानी कि टंकी का आधा अधूरा निर्माण, पैसे निकाल कर लापता ठेकेदार, पानी के लिए लोग परेशान
शिवपुरी / करैरा ग्राम पंचायत खैराघाट से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ ग्रामीणों के लिए बनाई जा रही पेयजल टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। आरोप है कि ठेकेदार ने सरकारी राशि का भुगतान लेने के बाद काम बीच में ही छोड़ दिया।तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि पानी की टंकी सिर्फ़ कॉलम और ढांचे तक ही सीमित रह गई है। न टंकी बनी, न पाइप लाइन बिछी और न ही पानी की आपूर्ति शुरू हो पाई।
ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना पर लाखों रुपये स्वीकृत हुए थे, लेकिन निर्माण कार्य कई महीनों से बंद पड़ा है। “पानी के लिए बहुत परेशानी है, दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। टंकी बनी ही नहीं, लेकिन पैसे पूरे निकाल लिए गए।” स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद करैरा और संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आने वाले गर्मी के मौसम में हालात और भी खराब हो जायेंगे । इस मामले को लेकर जिमेदार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनके द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला । सवाल यह है कि क्या अधूरी टंकी की जांच होगी? क्या जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी?
और सबसे बड़ा सवाल, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल कब मिलेगा?
हम मांग करते हैं कि प्रशासन इस मामले में जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।

Comments
Post a Comment