शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने वर्षा एवं आंधी से प्रभावित धान एवं मक्का फसलों की क्षति का संयुक्त सर्वेक्षण तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शिवपुरी / कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने राजस्व, कृषि, उद्यानिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को संयुक्त दल बनाकर सर्वे कार्य तात्कालिक रूप से प्रारंभ करने को कहा। मुख्य निर्देश: तीन दिवस में सर्वे पूर्ण कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें प्रत्येक उपखंड एवं तहसील स्तर पर प्रभावित क्षेत्र का वास्तविक आकलन करें सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता सर्वोपरि रखी जाए राजस्व अधिकारी किसानों से संपर्क स्थापित कर स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करें #CM_Madhya_Pradesh #Dr_Mohan_Yadav #Department_Of_Revenue, #Madhya_Pradesh #Department_of_Agriculture, Madhya_Pradesh #shivpuri