Posts

Showing posts from October, 2025
Image
शिवपुरी कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने वर्षा एवं आंधी से प्रभावित धान एवं मक्का फसलों की क्षति का संयुक्त सर्वेक्षण तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शिवपुरी / कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने राजस्‍व, कृषि, उद्यानिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को संयुक्त दल बनाकर सर्वे कार्य तात्कालिक रूप से प्रारंभ करने को कहा।   मुख्य निर्देश:   तीन दिवस में सर्वे पूर्ण कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें   प्रत्येक उपखंड एवं तहसील स्तर पर प्रभावित क्षेत्र का वास्तविक आकलन करें   सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता सर्वोपरि रखी जाए   राजस्व अधिकारी किसानों से संपर्क स्थापित कर स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करें   #CM_Madhya_Pradesh #Dr_Mohan_Yadav #Department_Of_Revenue, #Madhya_Pradesh #Department_of_Agriculture, Madhya_Pradesh #shivpuri
Image
शिवपुरी जिले को आज इफको की रैक से 1490 मै.टन यूरिया होगा प्राप्त शिवपुरी/  किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देशानुसार खाद आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है इसी क्रम में 26 अक्‍टूबर को इफको कंपनी की यूरिया रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगाई जाएगी, जिससे जिले को 1490 मै.टन यूरिया प्राप्त होगा यह यूरिया जिले की सहकारी संस्थाओं, डबल लॉक गोदामों, विपणन सहकारी संस्थाओं, एमपी एग्रो एवं निजी विक्रेताओं को आवंटित किया जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25–25 मै.टन के हिसाब से कुल 625 मै.टन यूरिया प्रदान किया गया है, जिनमें पिपरसमां, कुवंरपुर, सिरसौद, मुडेरी, सिंहनिवास, कोलारस, खरई, पचावली, भडौता, नरवर, नरौआ, दविआकंला, पडौरा, बमरा, कोटा, कुटवारा, इंदार, खनियाधाना, मुहारी, बामौरकलां, पीपलखेडा, बदरवास, बूढाडोंगर, ऐजवारा शामिल हैं  इसी प्रकार जिले के 05 डबल लॉक गोदामों कोलारस को 50 मै.टन, करैरा को 50 मै.टन, बदरवास को 25 मै.टन, पोहरी को 50 मै.टन तथा पिछोर को 75 मै.टन मिलाकर कुल 250 मै.टन यूरिया वितरित किया गया है मार्केटिंग ...
Image
शिवपुरी कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिलेवासियों को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं   दीपावली का प्रकाश हर घर में लाए खुशहाली, सौहार्द और समृद्धि  दीपों के पावन पर्व दीपावली की उजास के बीच कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी ने समस्त शिवपुरी जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं दी हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि “दीपावली का पर्व नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नई सफलताओं का संदेश लेकर आता है। दीपक की रोशनी की तरह हर घर में खुशहाली, आनंद और शांति का संचार हो तथा शिवपुरी जिला विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करे।” उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि यह पर्व सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि — खतरनाक पटाखों का उपयोग न करें बच्चों पर विशेष निगरानी रखें स्वच्छता बनाए रखें ताकि पर्व की पवित्रता और आनंद बना रहे।  कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा “दीपावली का प्रकाश सबके जीवन को आलोकित करे, हर घर में सुख, समृद्धि और सौहार्द का दीप प्रज्वलित हो, यही मेरी हार्दिक शुभकामना है।” #shivpuri
Image
  दीपावली पर्व पर ग्रीन पटाखों के उपयोग हेतु दिशा-निर्देश  जारी  शिवपुरी कलेक्टर के मुख्य निर्देश/  केवल रात्रि 8 से 10 बजे तक ही पटाखों के उपयोग की अनुमति दीपावली पर्व के दौरान पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुरक्षा के मद्देनज़र, सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले में पटाखों के निर्माण, विक्रय, वितरण एवं उपयोग के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गई है। जिले का Air Quality Index (AQI) “Satisfactory” श्रेणी में होने से — रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक केवल ग्रीन पटाखों (Green Crackers) के उपयोग की अनुमति दी गई है। शिवपुरी कलेक्टर के मुख्य निर्देश :  संवेदनशील क्षेत्रों (अस्पताल, विद्यालय, धार्मिक स्थल आदि) से 100 मीटर की दूरी तक आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित।  पटाखों में बेरियम सॉल्ट एवं विषैले रसायनों का उपयोग निषिद्ध। लड़ी (जुड़े हुए पटाखे) का निर्माण, विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित।  ध्वनि स्तर 4 मीटर की दूरी पर 125 डीबी (A) से अधिक नही...
Image
शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु कलेक्टर के निर्देश,सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न शिवपुरी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, संबंधित विभागों के अधिकारी, यातायात प्रभारी एवं परिवहन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि जन-जागरूकता अभियान को विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं तक पहुंचाया जाए, ताकि शिवपुरी जिला सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में आदर्श जिला बन सके। कलेक्टर ने दिए प्रमुख निर्देश: सड़क निर्माण के दौरान डायवर्जन पर चेतावनी संकेतक अनिवार्य हों। आबादी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं स्पीड ब्रेकर सुनिश्चित किए जाएं। लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड मार्किंग, चेतावनी बोर्ड एवं साइन ए...
Image
शिवपुरी । करेरा क्षेत्र के रॉयल नेचुरल कम्पनी के अबैध उत्तखनन से शिवपुरी जिले पर लगा एक बदनुमा काला दाग़ आखिर करैरा क्षेत्र मे कम्पनी द्वारा किये जा रहे अबैध रेत उत्तखनन पर राजस्व,खनिज,पुलिस मूकदर्शक आखिर क्यू बनी हुई है समूँचे करेरा क्षेत्र मे महुअर,सिंध नदियों का खुलेआम हो रहा है सीना छ्लनी जलीय जीबो को होने वाला नुकशान हो रहा दरकिनार क्या युही करेरा सहित जिला प्रशाससन की छाती पर कील ठोककर कम्पनी करती रहेगी धराधड अवैध रेत का उत्तखनन और परिवहन आखिर क्यू जिला खनिज अधिकारी अपने अमले को लेकर बने हुए है सुस्त अगर युही सुस्त बनकर लगातार अबैध उत्तखनन करबाकर कम्पनी को लाभ देना है तो शिवपुरी जिले के खनिज बिभाग मे डाल दो ताला जिससे लोगो मे खनिज बिभाग के प्रति कारवाही की आस न जाग सके अगर युही अनबरत चलता रहा तो एक दिन सिंध और महुअर् सहित बिलरऊ नदियों मे रेत का नामो निशान मिट जायेगा और एक छायाचित्र मे नदिया और उनके सेकड़ो जलीय जीव सिमट कर मात्र रह जायेगी। सफेदपोशो सहित प्रशासन ने सोनचिरैया को रेत के अबैध उत्तखनन के लिए किया समाप्त। करेरा मे सोनचिरैया अभ्यारण मे से बेखौंफ होकर उठ रही है रेत जब तक ...
Image
  त्योहारों पर मिलावटखोरी पर सख्ती, खाद्य सुरक्षा दल की सक्रिय कार्यवाही जारी शिवपुरी :  दीपावली एवं अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलावट खोरो के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले खाद्य एवं अपमिश्रण विभाग द्वारा जिले के कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए। जिन्हें परीक्षण के लिए भोपाल लैब भेजा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह जिला अभिहित अधिकारी ;खाद्य एवं अपमिश्रण डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिलेभर में खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों के द्वारा बाजारों में मिष्ठान भंडार और खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जाकर सभी खाद्य कारोबारियों को अधिनियम के नियमों के अनुरूप स्वच्छता और गुणवत्ता के मानकों का प...
Image
  गौ माता के साथ अमानवीय कृत्य  दिनारा में आक्रोश की लहर, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज दिनारा (जिला शिवपुरी)। क्षेत्र में एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार, दिनारा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा गौ माता के साथ अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि आरोपी ने न केवल गौ माता के साथ यह अमानवीय हरकत की, बल्कि उसके गुप्तांग में करीब तीन से चार फुट लंबी नुकीली लकड़ी डाल दी, जिससे गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। इस वीभत्स घटना की जानकारी मिलते ही गौ सेवक कल्लू महाराज को ग्रामीणों ने फोन पर सूचित किया। सूचना मिलते ही वे अपने साथियों जितेंद्र लोधी, ख्याल सिंह लोधी और दीपक तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल गौ माता को तत्काल उपचार के लिए व्यवस्था कराई और दिनारा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य गंभीर धाराओं में सख्त कार्रवाई की मांग की। गौ सेवकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश म...
Image
  करैरा: थाना करैरा पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया  करैरा : दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को फरियादी रूपेन्द्र यादव पुत्र बानसिंह यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम जरगवां ने थाना करैरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बहनोई दीपक यादव पुत्र गिरन सिंह यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम ढंगा कालीपहाड़ी ने उसकी बहन राखी यादव पर जान से मारने की नियत से लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना करैरा में अपराध क्रमांक 713/25 धारा 109, 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई करैरा पुलिस ने करवाई करते दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक रामानंद पचौरी, सहायक उप निरीक्षक ब्रजराज यादव, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह आरक्षक विकास भारद्वाज एवं कुलदीप वघेल की रही.!!
Image
  करैरा पुलिस ने कट्टा फैक्ट्री चलाने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार करैरा : करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 612/25 धारा 25/27, 25(1)(A), 25(1)(B) आर्म्स एक्ट के प्रकरण में पहले ही आरोपी प्रताप विश्वकर्मा पुत्र रशिकलाल विश्वकर्मा (उम्र 50 वर्ष, निवासी मझगुवा जाला, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर हथियार बनाने की फैक्ट्री का सामान जब्त किया गया था घटना के समय आरोपी विजय जाटव पुत्र तुलाराम जाटव (उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्लारपुर, थाना करैरा) मौके से फरार हो गया था लगातार तलाश के बाद पुलिस ने आज दिनांक 08/10/2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं हथियार निर्माण का सामान विधिवत जब्त किया गया है - आरोपी का आपराधिक रिकार्ड क्र. थाना अपराध क्रमांक धाराएँ 1 करैरा 167/18 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 2 करैरा 176/18 382, 394, 120बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 3 करैरा 661/15 302, 307, 294, 147, 148, 149 भादवि 4 करैरा 787/24 25/27 आर्म्स एक्ट 5 करैरा 253/25 25/27 आर्म्स एक्ट 6 अमोला 33/18 394, 120बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 7 दिनारा 107/18 2...
Image
  करैरा स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल… 24 घंटे डॉक्टर अनिवार्य, लेकिन अस्पताल में डॉ नहीं  करैरा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। सुबह से मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर का कोई अता-पता नहीं है। एक मरीज ने बताया कि“मैं सुबह 9 बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहा हूँ, लेकिन अब तक कोई डॉक्टर नहीं आया। जबकि यहाँ 24 घंटे डॉक्टर रहना अनिवार्य होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति आम बात बन चुकी है। आपातकालीन सेवाएँ ठप हैं और मरीजों को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है। नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जाए और नियमित ड्यूटी सिस्टम लागू किया जाए। करैरा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। सुबह से मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर का कोई अता-पता नहीं है। एक मरीज ने बताया कि“मैं सुबह 9 बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहा हूँ, लेकिन अब तक कोई डॉक्टर नहीं आया। जबकि यहाँ 24 घंटे डॉक्टर रहना अन...
Image
  करैरा पुलिस ने कट्टा फैक्ट्री चलाने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार करैरा : करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 612/25 धारा 25/27, 25(1)(A), 25(1)(B) आर्म्स एक्ट के प्रकरण में पहले ही आरोपी प्रताप विश्वकर्मा पुत्र रशिकलाल विश्वकर्मा (उम्र 50 वर्ष, निवासी मझगुवा जाला, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर हथियार बनाने की फैक्ट्री का सामान जब्त किया गया था घटना के समय आरोपी विजय जाटव पुत्र तुलाराम जाटव (उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम सिल्लारपुर, थाना करैरा) मौके से फरार हो गया था लगातार तलाश के बाद पुलिस ने आज दिनांक 08/10/2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं हथियार निर्माण का सामान विधिवत जब्त किया गया है - आरोपी का आपराधिक रिकार्ड क्र. थाना अपराध क्रमांक धाराएँ 1 करैरा 167/18 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 2 करैरा 176/18 382, 394, 120बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 3 करैरा 661/15 302, 307, 294, 147, 148, 149 भादवि 4 करैरा 787/24 25/27 आर्म्स एक्ट 5 करैरा 253/25 25/27 आर्म्स एक्ट 6 अमोला 33/18 394, 120बी भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 7 दिनारा 107/18 2...
Image
  करैरा को मिली 48 करोड़ के फ्लाईओवर की सौगात  सांसद भारत सिंह के प्रयासों से टीला रोड तिराहे पर बनेगा फ्लाईओवर शिवपुरी , सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह के सतत प्रयासों और पहल पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-27 के शिवपुरी-झांसी खंड पर टीला रोड कॉलेज तिराहे पर 48 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से एक भव्य फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना न केवल करैरा नगर के विकास को नई दिशा देगी, बल्कि यहाँ के नागरिकों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा भी प्रदान करेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (भा.रा.रा.प्रा.) द्वारा इस तिराहे को लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण “दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र” (Morth Identified Black Spot) घोषित किया गया था। इस गंभीर समस्या के दीर्घकालिक सुधारात्मक कार्य के अंतर्गत फ्लाईओवर जिसमें 15+30+15 मी. के स्पॉट का प्रावधान किया गया है और लगभग 2.860 किलोमीटर लम्बी सर्विस रोड का निर्माण प्रस्तावित है। यह पूरा कार्य लगभग 1.5 वर्ष में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्राधिकरण द्वारा सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति उपरांत निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण एजेंसी का चयन क...
Image
  पीएम आवास योजना घोटाला मामले में सचिव गिरफ्तार,पिता और बेटे ने मिलकर किया लाखों का गबन, बेटा फरार  शिवपुरी -जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत 125 हितग्राहियों से धोखाधड़ी और राशि गबन के मामले में बामौरकलां पुलिस ने ग्राम पंचायत गताझलकुई के सचिव जीवन सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। उनका बेटा रवि प्रताप यादव अभी भी फरार है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।