Posts

Showing posts from September, 2025
Image
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितम्बर को करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर में कार्यक्रम  करैरा   : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितम्बर (शनिवार) को शिवपुरी जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं इस दौरान वे करैरा विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद नरवर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2:30 बजे विदिशा जिले के रुशिया पथार से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा 3:15 बजे नरवर हेलीपैड पर पहुंचेंगे नरवर में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.!! #Dr_Mohan_Yadav
Image
 युवा संगम – रोजगार और स्वरोजगार का सशक्त मंच  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में आज जिले में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक ही छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। आज की उपलब्धियां – निजी क्षेत्र की 15 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार का अवसर दिया 221 से अधिक युवाओं का प्रारंभिक चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किए गए विभिन्न विभागों की योजनाओं से 763 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ 8 लाख रु. से अधिक का हितलाभ वितरण   स्वरोजगार योजनाओं का लाभ –  ग्रामीण आजीविका मिशन – 200 स्वरोजगारियों को ₹30 लाख उद्योग विभाग – 15 हितग्राहियों को ₹95.92 लाख प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – 540 हितग्राहियों को ₹121 लाख विमुक्त जाति – 1 हितग्राही को ₹1 लाख उद्यानिकी (आईएमएफएमई योजना) – 7 हितग्राहियों को ₹60.18 लाख अतिथि उद्बोधन – भूपेन्द्र रावत, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा – कौशल बढ़ाइए, अवसर पाइए। निजी कंपनियां अच्छे पैकेज पर रोजगार उपलब्ध करा रही हैं, युवा इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।” साथ ही युवाओं को म...
Image
मीडिया ने सोमवार की रात 8 बजे 46 बोरी यूरिया खाद ब्लैक करते हुए पकडा था उसके बाद कृषि विस्तार अधिकारी को हटा दिया गया। करैरा/  वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रामवरन जाटव की जगह के के कलावत होंगे कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विकास खंड करैरा फूल सिंह हिंडौरिया को मिला करैरा के उर्वरक / बीज / कीटनाशक गुण नियंत्रण करैरा अधिकारी का प्रभार। के के कलावत होंगे कार्यालय वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी विकास खंड करैरा एवं फूल सिंह हिंडौरिया को मिला करैरा के उर्वरक / बीज / कीटनाशक गुण नियंत्रण करैरा अधिकारी का प्रभार। कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी जिला शिवपुरी ने जारी किये आदेश
Image
करैरा में यूरिया की कालाबाज़ारी किए जाने पर गोदाम प्रभारी पर प्राथमिकी दर्ज  जिला प्रशासन द्वारा उर्वरक वितरण व्यवस्था की सघन निगरानी के बीच करैरा विकासखण्ड में राज्य विपणन सहकारी संघ करैरा के गोदाम में की गई जांच के दौरान यूरिया की कालाबाज़ारी पकड़ी गई, जिस पर प्रशासन ने तुरंत कठोर कार्यवाही की है। घटना विवरण  दिनांक 22 सितम्बर 2025, रात्रि 8:30 बजे करैरा स्थित गोदाम के बाहर 46 बोरी यूरिया संदिग्ध अवस्था में मिली। पूछताछ में गोदाम प्रभारी श्रीमती उषा आदिवासी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। मौके पर उपस्थित तहसीलदार एवं पत्रकारों की मौजूदगी में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा जाँच, पंचनामा एवं जप्ती की कार्यवाही कराई गई। जाँच प्रतिवेदन में तथ्य गोदाम के भीतर से 47 बोरी यूरिया अवैध रूप से पाई गई। किसी भी कृषक की उपस्थिति मौके पर नहीं रही। चार कृषकों को 18–18 बोरी यूरिया का अनुचित वितरण किया जाना सामने आया। कठोर कार्यवाही इन अनियमितताओं और कालाबाज़ारी की पुष्टि पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी करैरा द्वारा गोदाम प्रभारी श्रीमती उषा आदिवासी के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
Image
करैरा – किसानों को सरकारी स्तर पर समय पर और उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था में ही भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है करैरा के सरकारी खाद गोदाम से 46 बोरी यूरिया खाद चोरी करते हुए पकड़ी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 8 बजे गोदाम से खाद की बोरियाँ बाहर निकाल ली गई थीं और वाहन का इंतजार हो रहा था तभी मौके पर मीडिया पहुंच गई और अधिकारियों से सवाल-जवाब शुरू हुए दबाव बढ़ता देख अधिकारियों ने आनन-फानन में खाद जप्त कर पंचनामा बनाया किसानों के हक की खाद ब्लैक में किसानों का कहना है कि सरकार तो उनके लिए खाद भेज रही है, लेकिन अधिकारी–कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़ी मात्रा में खाद ब्लैक मार्केट में बेची जा रही है किसानों को दिनभर लाइन में खड़े रहने के बाद भी मुश्किल से 2 बोरियाँ ही मिल पाती हैं वहीं गोदाम से सीधे 46 बोरियाँ ब्लैक में जाने की तैयारी में थीं अब तक अधिकारी यह साफ नहीं कर पाए हैं कि यह खाद किसके नाम से जारी हुई थी और किन किसानों के टोकन काटे गए थे यह तो सिर्फ एक छोटी खेप पकड़ी गई है, असल खेल इससे कहीं बड़ा है गोदाम से पहले कितनी बार खाद ब्लैक में बेची गई, इसकी जांच होना ...
Image
सुप्रीम_कोर्ट का कड़ा आदेश थाने मे पुलिस कर्मी गलत व्यवहार करता है तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद_21 का उल्लंघन माना जाएगा और उस दोषी पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।  सुप्रीम_कोर्ट का लेटेस्ट जजमेंट जिसमें कहा गया है कि यदि किसी भी थाने में कोई भी पुलिस शिकायतकर्ता के साथ तू - तड़ाक कर बात करती है या किसी भी प्रकार से अभद्र व्यवहार करती है तो वह भारतीय संविधान के अनुच्छेद_21 का उल्लंघन माना जाएगा और उस दोषी पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दोषी इंस्पेक्टर पर दो_लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इस जजमेंट का लाभ उठाएँ.......  केस शीर्षक:- पावुला येसु दासन बनाम राज्य मानवाधिकार आयोग तमिलनाडु (SLP(C) NO. 20028/2022). #SupremeCourt #police #Constitution #Article21 #viral #judgment #HighCourt #advocate
Image
  मोर का बच्चा अपनी मां से खेलते खेलते दूर हो गया,गौ सेवक कल्लू महाराज ने सुरक्षित छोड़ा करैरा दिनार/ मे मोर का बच्चा अपनी मां से खेलते खेलते दूर हो गया, तभी गौ सेवक कल्लू महाराज ने सुरक्षित छोड़ा .सड़क किनारे से गुजरे तो एक गड्ढे पर नजर पड़ी उसमें मोर का बच्चा तड़प रहा है तभी सेवक ने गड्ढे के ऊपर का झगड़ा लगे थे उन झाड़ियां को काटकर फेंका मोर के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया फिर उसके लिए उसकी बिछड़े हुए मां से मिलवा दिया वह बेचारा अपनी मस्ती में मां से खेलते खेलते घूमते हुए चला गया इसे कहते हैं जिसको राखे श्री राम मार सके ना कोई हमारे भारत में रामराज का राज्य है राम के दरबार में जनहानि पशु हनी जीव जंतु मानव भारत विश्व कल्याण सभी सुरक्षित रहेंगे मोर श्री कृष्ण की है जब मोर की गौ सेवक सुरक्षा करेंगे तो इस पृथ्वी पर कभी भी अत्याचार अन्य धर्म कर्म हर किसी की धर्म से सुरक्षा रहेगी धर्म की जय हो और धर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना विश्व का कल्याण हो यही इच्छा है गौ सेवक की किसी भी जीव जंतु के लिए मनुष्य के लिए कृष्ण भगवान सदा रक्षा करेंगे लेकिन  गो सेवक संदेश दे...
Image
शिवपुरी जनसुनवाई में मिला न्याय – कलेक्टर ने दिया त्वरित समाधान शिवपुरी /कलेक्टर श्री रवीन्‍द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता मे मंगल बार को आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया। इसी दौरान खनियांधाना परियोजना के आदिवासी मोहल्ला आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका पद पर चयनित सुमित्रा आदिवासी ने अपनी शिकायत रखी कि उसका चयन तो हो गया है, किन्तु ज्वाइनिंग नहीं हो पाई क्योंकि किसी व्यक्ति द्वारा उससे रुपए की मांग की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने तुरंत दूरभाष पर संबंधित अधिकारी से चर्चा की और तत्काल कार्रवाई करते हुए सुमित्रा का नियुक्ति आदेश मंगवाकर वहीं जनसुनवाई में उसके हाथों में सौंपा। साथ ही उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण करने को कहा। आदेश मिलने पर सुमित्रा ने खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया। मंगल बार की जनसुनवाई में कुल 250 आवेदकों की समस्याएँ सुनी गईं। 🏡 प्रधानमंत्री आवास योजना, 📏 जमीन का सीमांकन, ⚡ बिजली बिल सुधार, 🚧 रास्ते से अतिक्रमण हटाना, 💧 नालियों की साफ-सफाई आदि प्र...
Image
क्लिनिकल स्वास्थ्य केंद्र करैरा पर स्वस्थ्य दलित परिवार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करैरा : साइकोलॉजिकल हेल्थ सेंटर करैरा पर आज स्वस्थ नारी दलित परिवार'' कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी द्वारा धारावाहिक प्रसारण के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शिवालय धाकड़, संस्थापी डॉ. आयुष जाखड़, पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस. चौहान, मंडल अध्यक्ष माइकल शर्मा, प्रतिनिधि प्रतिनिधि पवन निगौती, चंदू सक्सेना, सीईओ मंडल सूत्रकार, स्टेरॉयड गोपाल गुप्ता, बीएससी महेश पेट्रोलियम, आयुष्मान मित्र राहुल मठाधीश, श्रीपाल सिंह चौहान सहित स्थानीय नाम, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक वैज्ञानिक रहे कार्यक्रम में बैलवाडी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय महिलाएँ एवं सहयोगी कर्मचारी भी शामिल हैं। इस पहले का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं संरक्षण को बढ़ावा देना है, जिससे परिवार और समाज दोनों को लाभ हो। उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री जी की इस पहली अभिनेत्री और उसके सहयोगियों के साथ दोस्ती की शुरुआत की.!!
Image
करही विद्यालय में विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने बाँटी 124 साइकिलें, छात्र-छात्रों ने खुशी की लहरें बनाईं करैरा /करही विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करैरा नेता रमेश प्रसाद खटीक ने छात्र-छात्रों को 124 छात्र-छात्राओ को 124 छात्र-छात्राओ को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दन से हुई, जिसमें विद्यालय के संयोजक अरविंद सदैया ने संयोजक रमेश प्रसाद खटीक, करही मंडल के अध्यक्ष, रावत सिरसौद मंडल के अध्यक्ष, वैभव और अन्य सदस्यों का स्वागत किया। मंच के संचालन महासचिव शर्मा ने इस अवसर पर करही पंचायत के तैयार लोग एवं विद्यालय के पूरे स्टाफ के साथ कार्यक्रम में उपस्थित गजेन्द्र रावत, सुनील सेन, दिलीप यादव, आर.सी. जाटव, अनिल, अरुण, राजेंद्र, विनायक गोपाल एवं शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे नेता रमेश प्रसाद खटीक ने बच्चों को साइकिलें पिलाते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का सच्चा आधार है और मोहन सरकार बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.!!
Image
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में अपराध समीक्षा बैठक ली एवं अपराधों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली। दिनांक 11.09.2025 को अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, समस्त अनुभागों के अनिविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में अपराधों की समीक्षा की गयी एवं कार्यवाही करने हेतु निम्न दिशा निर्देश दिये। साथ ही आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये  समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत मुस्तैदी से ड्यूटी कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। 1. गंभीर अपराधों में कार्यवाही करते हुये ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधों का निराकरण करेंगे। 2. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये पीड़िता को तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाऐंगें एवं आवश्यक...
Image
  करैरा विधायक के साथ कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण, 27 सितंबर को आ सकते हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करैरा : करैरा विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. इसी क्रम में मोहन यादव के साथ करैरा नेता रमेश प्रसाद खटीक के साथ शिवपुरी के चौधरी और पुलिस कप्तान अमन सिंह अग्रवाल ने नरवर में स्थित सीएम रायज स्कूल का निरीक्षण किया, इसके अलावा करैरा नेता और पुलिस अधीक्षक करैरा कृषि चौधरी के साथ भी काम किया, जहां उनके कार्यक्रम और सहायक सुरक्षा अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है। मोहन यादव 27 सितम्बर को करैरा विधानसभा का दौरा कर सकते हैं.!!
Image
प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक में दिए शहर की मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश शिवपुरी , 08 सितम्बर 2025/ मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में विधायक देवेंद्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम आनंद राजावत सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक का उद्देश्य शहर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण और विकास कार्यों को गति देना है। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, बिजली एवं सड़कों को वर्तमान प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रत्येक माह वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा और आमजन की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने पार्षदों से अपने-अपने वार्डों की समस्याएं साझा करने का आग्रह किय...
Image
थाना नरवर पुलिस द्वारा हत्या के अपराध क्रमांक 203/2025 का 48 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया मां की जमींदोज जमीन लेने से मना करने पर नवजात पुत्र घनसुंदर साले ने अंकित के साथ मिलकर पिता को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और जमीन से हत्या कर दी दिनांक 02.09.2025 को फरियादी घनसुन्दर पुत्र इमरतलाल कुशवाह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पोहा वार्ड नं.09 नरवर द्वारा थाना नरवर को सूचना दी गई कि उसके पिता इमरतलाल पुत्र धनीराम कुशवाह उम्र 50 वर्ष निवासी गोलखंड मदरसा के पास सतनवाड़ा रोड पर हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता दिनांक 01.09.2025 शाम को करीब 03 बजे घर से बागेर को बताया कि वह कहीं पर चला गया था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट में थाना नरवर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 103 बी. घटना की झलक दिखाने के लिए रिमोट पुलिस कप्तान शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा इवेंट का पूरा स्मारक और मॉनिटरिंग करते हुए घटना के हर पहलू का खुलासा कर जल्द से जल्द अपराधी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ...
Image
  मुख्यमंत्री द्वारा अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावितों को राहत राशि का सिंगल क्लिक से किया अंतरण शिवुपरी - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक आपदा,अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया। उन्‍होंने प्रदेश में मानसून काल वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे फसल क्षति, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को राहत राशि का वितरण किया गया इस दौरान बताया गया कि शिवपुरी जिले में सर्वे अनुसार 10921 कृषकों की हुई फसल क्षति के कारण 874.35 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है, जिनमें से राशि 617.59 लाख रुपए के देयक तैयार कर कोषालय में लगाए गए, इस मुआवजा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रभावित कृषकों को वितरण किया गया। शेष देयक तैयार कराये जाकर शीघ्र लगाये जायेंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार कृषकों के साथ कृषक हिम्मत एवं जीवटता के साथ अगली फसल की तैयारी करें। इस अवसर पर शिवपुरी एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधर...
Image
करैरा मे श्री गणेश जी विसर्जन पर सैकड़ो का उमडा जन सैलाव,धूमधाम से झांकियों व डीजे के साथ जुलूस निकाला गया शिवपुरी / करैरा कस्वे मे विगत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वडे धूमधाम से श्री गणेश जी की प्रतिमाए निकाली गई , कस्वे के मुख्य मार्गो से होते हुए जैसे वसस्टेड पुलिस साहता केन्द्र काली माता मंदिर से होते हुए महुयर पुल से आइटीवीपी गेट से महुयर नही मे पूजा अर्चना आरती कर श्री गणेश जी की प्रतिमाय पानी मे बिसर्जन कि गई 'आपको वता दे जिसमे सुरक्षा की दृष्टी से पुलिस प्रशासन व एनडीआरफ की टीम भी तैनात रही और उन्होंने पूरा सहयोग किया कस्वे मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश जी की प्रतिमाये को सभी वस्वे के वक्तो द्वारा विधि पूर्वक पूजा अर्चना आरती की गई और जगह जगह भंडारे भी लगाये गये जिसका क्षेत्र से पधारी जनता ने प्रसाद का आनन्द उठाया और कई शानदार DJ से भजन व गाना बजाकर जूलूस निकाला गया कई लोग गाते बजाते और नाचते रंग गुलार उठाते वड़ी सिध्या से श्री गणेश जी की प्रतिमाय प्रेम वं आनन्द पूर्वक निकाली गई !!
Image
शिवपुरी सीहोर पुलिस के द्वारा जान से मारने की नियत से हमला करने वाले फरार आरोपी रामहेत रावत को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया करैरा / सीहोर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 95/25 मे जान से मारने की नियत से हमला करने वाले फरार आरोपी रामहेत रावत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
Image
करैरा नगर में हुई इस शानदार भजन संध्या के लिए एक धन्यवाद नगर पालिका अध्यक्ष जी के पति को भी जाना चाहिए।  करैरा / नगर अध्यक्षा के पति जी ने ही शांति बैठक में इस अश्ली‍ल डांस यानी उनके हिसाब से भजन संध्या का आयोजन करने की बात कही थी। तब भी नगर के कुछ वरिष्ठ लोगों ने बताया था कि ये भजन संध्या  पहले भी इन्हीं कारणों के चलते बंद हो गई थी अगर आप फिर से इसे शुरू करना चाहते हैं तो ध्यान रखिएगा कि ये गलती न हों मगर हुआ इसके विपरीत ही। अगर कोई डीजे वाला गलती से गलत गाना बजा देता है तो उसे बंद कराने पूरा समाज थाने में पहुंच जाता है, लेकिन यहां तो पुलिस पूरी व्यवस्था देख रही है। स्टेज हिल तो नहीं रहा सबको मजा बराबर आ रहा है या नहीं..... नगर पालिका करैरा के सम्मानिय पार्षद जो इस भजन (अश्लीलता) के मंच पर सवार हैं इनने तो शर्म बेच खाई है। इन्हें  अपने वार्ड के हालात और सड़क के गड्डे दिखाई नहीं देते, लेकिन मंच पर ठुमके बराबर दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे वाक्य ने करैरा का नाम बहुत खराब किया है। अगर आपको ऐसा कोई कार्यक्रम करना था तो आप खूब करो, लेकिन इसे धार्मिक नाम न दो..... इसे भजन संध्या...
Image
अब 100 नहीं, डायल 112 पर सरकारी पुलिस सहायता 112 पर कॉल करने से केवल पुलिस, बल्कि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे अन्य एजेंसियों से भी एक साथ जुड़ना जरूरी है.!! करैरा/दिनारा : मध्य प्रदेश पुलिस ने आपातकालीन सेवा की तलाश शुरू कर दी है. अब पुलिस सहायता के लिए 100 नंबर नहीं बल्कि डायल 112 करना होगा करैरा और दिनारा स्टेशन पर भी डायल 112 सेवा के तहत नई गाडियां उपलब्ध कराई गई हैं इन सहायता के माध्यम से पुलिस की सहायता से सहायता पर संपर्क किया जाएगा और सहयोगियों को तुरंत मदद मिल जाएगी ll 
Image
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, विकासखंड शिवपुरी द्वारा आज कृषकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी में किया गया। कृषकों के ज्ञान में वृद्धि – प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम संपन्न कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार ने उद्यानिकी फसलों के प्रबंधन तकनीकियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने आगामी मौसम में अगेती फसलों –  गोभीवर्गीय, मूली,  मटर, फूलों की खेती एवं अन्य मूल्यवान फसलों के लिए उपयोगी जानकारी साझा की। कृषि विज्ञान केंद्र के अन्य वैज्ञानिकों द्वारा भी किसानों को प्राकृतिक खेती की शुरुआत हेतु समझाइश दी गई तथा प्रदर्शन आधारित जानकारी से कृषकों को अवगत कराया गया। यह प्रशिक्षण कृषकों को आधुनिक तकनीकियों से जोड़ने और उनकी आय में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India Department of Agriculture, Madhya Pradesh #shivpuri
Image
शिवपुरी/पिछोर ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने पिछोर नगर परिषद में छापा मारकर एक कर्मचारी को 30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई फिलहाल जारी है। 30 हजार की रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथों पकड़ा शिवपुरी/पिछोर /  ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने पिछोर नगर परिषद में छापा मारकर एक कर्मचारी को 30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, बिल पास कराने के नाम पर 60,000 की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य कर्मचारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
Image
  Sindh Project  Atal Sagar Madikheda dam Shivpuri (m.p.)  Date - 04/09/25 Time - 12:30 PM  WL  - 345.60 M  FRL - 346.25 M LC. -  789.88/834.83 Mcum (94.67%) #Outflow: (1)Gate - Opening  (Date- 01/09/25 Time - 8.00pm)  Gate Position :-  (12.30pm date 04/09/25) 5 & 6 - 3.50×2 = 7.00m 4 & 7 - 3.00×2 = 6.00m 3 & 8 - 2.25×2 = 4.50m 2 & 9 - 1.00×2 = 2.00m Total Opening = 19.50m Discharge - 2564.429  Cumecs                          (2)PowerHouse:- 72 machine hrs  generation Discharge 135.42 Cumecs    Total Discharge=  2699.710 Cumecs
Image
दिनारा जरंगवा गांव के पास नेशनल हाईवे 27 पर योगश कश्यप ने गोवंशो मे चार पहिया वाहन से जोडदार टक्कर मार दी जिसने 3 गोवंश की मोके पर मृत्यु हो गई और एक का उपचार जारी दिनारा / के ग्राम जरंगवा के पास नेसनल हाईवे 27 पर एक वाहन चालक ने गोवंशो मे जोडदार टक्कर मार जी जिसकी रिपोर्ट दिनारा थाने मे करवाई है फरियादी पुष्पेन्द तिवारी उर्फ कल्लू तिवारी उम्म्र 38 साल निवासी अशोक होटल के पास ने, दिनारा थाना मे रिपोर्ट कर बताया है कि दिनांक 28.8.25 के सुबह 5 बजे करीबन की बात थी तभी जरगवा गाँव के सामने शिवपुरी-झाँसी हाईवे रोड पर गाये बैठी थी तभी सामने से एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप क्रमाक UP93 BT 0862 का चालक ने गायओ मे जोडदार टक्कर दे दी जिससे मौके पर तीन गायो की मृत्यु हो गई तथा एक गाय बुरी तरह से घायल हो गई जिसको तुरन्त गौ सेवक कल्लू महाराज ने घायल गाय को गऊशाला ले जाकर तुरन्त इलाज करबाया गया और वहा पर मृतक गायो का पीएम करवाया गया आपको बतादे घायल गाय का उपचार जारी है
Image
अमोला पुलिस द्वारा 40 पेटी अवैध देशी शराब शिवपुरी-अमोला पुलिस द्वारा 40 पेटी अवैध देशी शराब मय बोलेरो कार कुल मशरुका 8,50,000 रु. का जप्त कर आरोपी मनोज लखेरा एवं बिजेन्द्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
Image
विकास कार्यों की धनराशि का गबन पड़ा भारी  दो पूर्व सरपंचों व एक पूर्व पंचायत सचिव को जेल भेजने के आदेश ,जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए पृथक-पृथक आदेश  GWALIUAR  / जिले की दो ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंचों एवं एक पंचायत पूर्व सचिव को शासकीय धनराशि का गबन भारी पड़ा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित अधिकारी श्री विवेक कुमार ने इन पूर्व सरपंचों व पंचायत सचिव को जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा-92 के तहत पृथक-पृथक आदेश जारी कर उप जेल डबरा के भारसाधक अधिकारी (अधीक्षक) को दोनों पूर्व सरपंचों व पंचायत सचिव को अभिरक्षा में लेकर 30 – 30 दिन के लिये जेल में रखने के लिये आदेशित किया है।    जिले की जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत मेहगांव के पूर्व सरपंच सूर्यप्रकाश जाटव व यहाँ के पूर्व सचिव लाखन सिंह जाटव तथा डबरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के पूर्व सरपंच सोबरन सिंह परिहार को जेल में कारावासित करने के आदेश दिए गए हैं। इन दोनों पूर्व सरपंचों एवं पंचायत सचिव ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत जारी...
Image
अब तो फांसी लगाने पर मजबूर ट्रक ड्राइवर… सुनिए कलेक्टर साहब, यह बेबसी की पुकार है!” सिकंदरा  / परिवहन चौकपॉइंट पर अवैध वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं। यह हालात सिर्फ चालकों की ही नहीं, बल्कि सरकार की साख पर भी गहरे सवाल खड़े करते हैं।* जनता पूछ रही है— 👉 आखिर कब खुलेगी प्रशासन की नींद? 👉 क्या प्रशासन ट्रक ड्राइवरों की मौत पर जागेगा। 👉 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी, कब होगा ठोस एक्शन? 👉 किसके संरक्षण में पल रहा है सिकंदरा चौकपोस्ट का यह   भ्रष्टाचार का अड्डा? *लगातार शिकायतों और अखबारों में प्रकाशित खबरों के बावजूद यदि कार्यवाही नहीं हो रही है, तो यह जनविश्वास और शासन की पारदर्शिता दोनों पर गहरा धब्बा है।*
Image
शिवपुरी नगर निगम में बड़ा घोटाला गाजियाबाद के दो पूर्व अधिकारियों पर भी कार्रवाई ​ शिवपुरी  /नगर पालिका में लंबे समय से चल रही वित्तीय संस्थानों और निवेशकों के मामलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। संग्रहालय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, भोपाल ने वर्तमान सुपरमार्केट ईशान धाकड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, पूर्व के दो खिलाफ, केशव सिंह सागर और शैलेश मॅनेगल, के भी निर्देश दिए गए हैं। ​कैलेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 से अब तक 57.80 करोड़ रुपये के 743 निर्माण कार्य या तो बने हैं या शुरू ही नहीं हुए हैं। कुछ खास कंपनियों को तो कई महीनों तक भुगतान नहीं मिला, जबकि दो विशेष फर्मों को 11.47 करोड़ रुपये से 5.09 करोड़ रुपये का भुगतान कुछ ही महीनों में कर दिया गया। ​रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि ऑफिस में कर्मचारियों की कमी है और कई लोगों के घर पर ताला लगा हुआ है। साथ ही, 520 नाम रूपांतरण और 55 भवन निर्माण उद्यमों के मामले भी हैं। कैशबुक भी अधूरी पाई गई, जिसमें आय और व्यय का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं था। लगभग 45 निर्माण कार्यों की दुकानें भी गायब हो गईं। ​इस कार्रवाई के बाद,...