Posts

Showing posts from August, 2025
Image
शिवपुरी मे प्रदेश के सभी जिले स्वामित्व योजना का शेष कार्य तेजी से प्रमुख सचिव राजस्व ने की वी. सी. के माध्यम से राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की गई शिवपुरी / मे बैठक सम्पन छुई जिन जिलों में प्रथम एवं अंतिम प्रकाशन का कार्य और ग्राउण्ड टूथिंग का कार्य शेष है। उसे प्राथमिकता से पूर्ण करवाए। डिजीटल क्राप सर्वे करने वाले स्थानीय युवा किसानों को मानदेय का भुगतान भी तत्काल करें। यह निर्देश प्रमुख सचिव राजस्व विवेक पोरवाल ने शुक्रवार को सभी जिलो के कलेक्टर एवं राजस्व अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए विभागीय कार्यो, गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए शिवपुरी के एन.आई.सी. कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, एडीएम दिनेश चंद्र जैन, संयुक्त कलेक्टर जे.पी. गुप्ता, एस.एल. आर ललित शर्मा उपस्थित थे वी.सी. में प्रमुख सचिव राजस्व ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य, पी.एम. किसान सम्मान निधि के तहत ई-केवायसी, आधार, बैंक खातों का लिंकेज, राजस्व मदों में बकाया वसूली के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की.!!
Image
15 फीट का अजगर ने जंगली बिल्ली को उतारा मौत के घाट करेरा के सिरसोना गांव में एक खेत में एक विशाल 15 फुट का अजगर देखा गया शिवपुरी  /करेरा के सिरसोना गांव में एक खेत में एक विशाल 15 फुट का अजगर देखा गया जो की एक जंगली बिल्ली को कुंडली मार कर दबोचा था अजगर देखकर लोग घबराए और तुरंत नरवर के रहने वाले मशहूर सर्पमित्र सलमान पठान को अजगर की सूचना दी पठान तुरंत करेरा के सिरसोना गांव में पहुंचे और देखा कि एक विशाल अजगर एक जंगली बिल्ली को कुंडली में मारकर खाने की तलाश में बैठा हुआ है पठान ने बड़े ही होशियारी के साथ अजगर को पड़ा और वहां खड़े सैकड़ो लोगों को अजगर के बारे में तमाम जानकारी दी अजगर हमेशा पानी के किनारे या धान के खेत में सबसे ज्यादा पाया जाता है अजगर जैसा शिकारी और कोई सांप नहीं यह घात लगाकर अपने से बड़ा कई जानवरों को अपनी खुराक आसानी से बना लेता है पठान ने लोगों से कहा कभी भी कोई भी जंगली जानवर या सांप निकल आए तो आप उन्हें मार ना आप मुझे बुला सकते हैं मैं दिन-रात आपकी मदद के लिए खड़ा हुआ हूं पठान ने अजगर को पड़कर उसे सुरक्षित अपने साथ ले आए ताकि उसे इंसानी बस्ती से दूर शिवपुरी नेश...
Image
थाना सिरसौद पुलिस द्वारा 315 बोर का लोडेड कट्टा घुमाने के लिए घुमंतू सुल्तान रावत को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। सिरसौद/ दिनाक   30.08.2025 को बसंत पुत्र वासुदेव रावत की उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मानक बसाई के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का कट्टा और 01 जिंदा राउंड जप्त कर सुल्तान को गिरफ्तार किया गया है। थाना सिरसौद के विरोध में अपराध श्रेणी 171/25 धारा 25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मूल मूल कुख्यात बदमाश प्रवृत्ति का है जिस पर पूर्व भी हत्या, लूट डकैती की तैयारी जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं। बबूल का आपराधिक रिकॉर्ड:-           01 अपराध क्रम - 110/21              धारा 302, 307, 341, 34, 396,               398 भादवि 11/13              एमपीआईपीके अधिनियम।          02 अपराध क्रम - 112/21            धारा 392, 34 भादवि 11/13              एमपीआईप...
Image
शिवपुरी- कोर्ट बायपास द्वारा शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल कोर्ट की स्थापना की गई। जिसमें मजिस्ट्रेट इंजीनियर मेहर सर को मोबाइल कोर्ट द्वारा नियुक्त किया गया शिवपुरी -  कोर्ट बायपास शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल कोर्ट की स्थापना हुई। जिसमें मजिस्ट्रेट इंजीनियर मेहर सर को मोबाइल कोर्ट द्वारा नियुक्त किया गया जिसमे कुल 42 मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनमें 2 मोटरसाइकिलें, 10 कारें, 8 लोडिंग, 2 मोटरसाइकिलें, 8 ऑटो, 12 मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनमें कुल 35000 रुपये की रिकवरी शामिल है। इस दौरान 18 बटालियन में तैनात सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह रावत पर ₹1500 का जुर्माना लगाया गया और वह बिना पॉल्यूशन और बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां चला रहे थे। इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा फ़्लॉम वर्ग मोर्चा संजय कुशवाह पर भी ₹1000 का जुर्माना लगाया गया वह बिना नंबर प्लेट वाहन चला रहे थे। दो बेस हैं जो ओवरलोड थे उन पर भी 15000 का जुर्माना लगाया गया है। विधानसभा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष कल्लू जाटव का भी नियम अनुसार नंबर प्लेट ना होने पर भुगतान किया गया। इस कार्रवाई के दौरान इलेक्ट्रानिक प्रभारी रिचमंड सिंह ...
Image
प्रमुख सचिव राजस्‍व ने की वी.सी.के माध्‍यम से राजस्‍व विभाग की समीक्षा बैठक समापन हुई  शिवपुरी :  प्रदेश के सभी जिले स्‍वामित्‍व योजना का शेष कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। जिन जिलों में प्रथम एवं अंतिम प्रकाशन का कार्य और ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग का कार्य शेष है। उसे प्राथमिकता से पूर्ण करवाए। डिजीटल क्राप सर्वे करने वाले स्‍थानीय युवा किसानों को मानदेय का भुगतान भी तत्‍काल करें। यह निर्देश प्रमुख सचिव राजस्‍व विवेक पोरवाल ने शुक्रवार को सभी जिलो के कलेक्‍टर एवं राजस्‍व अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए विभागीय कार्यो, गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए शिवपुरी के एन.आई.सी.कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, एडीएम दिनेश चंद्र जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर जे.पी.गुप्‍ता, एस.एल.आर ललित शर्मा उपस्थित थे वी.सी.में प्रमुख सचिव राजस्‍व ने फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य, पी.एम.किसान सम्‍मान निधि के तहत ई-केवायसी, आधार, बैंक खातों का लिंकेज, राजस्‍व मदों में बकाया वसूली के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की.!!
Image
दिनारा थाना पुलिस ने पकड़ी 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की शराब, आरोपी गिरफ्तार  पुलिस की लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी दिनारा /थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ की देखरेख में दिनांक 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बरिया कच्चा रास्ते थनरा के पास एक व्यक्ति शराब कहीं ले जाने की फिराक में बैठा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ रामनारायण वंशकार उम्र 55 वर्ष निवासी तालभेव) को दो प्लास्टिक की सफेद कैनों में कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत लगभग 6,000 रुपये आंकी गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक भावना राठौड़, चौकी प्रभारी थनरा आर. पवन राठौड़, आर. दीपक मांझी, आर. धर्मेन्द्र यादव और आर. शिवम विश्वकर्मा की सराहनीय भूमि...
Image
सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली हो रही है, बेबस और परेशान ड्राइवर से जब और सहन न हुआ तो उसने ट्रक पर चढ़कर गले में फंदा डाल लिया,  सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली हो रही है, बेबस और परेशान ड्राइवर से जब और सहन न हुआ तो उसने ट्रक पर चढ़कर गले में फंदा डाल लिया, अगर दिनारा पुलिस समय पर न पहुंचती तो आज एक बेकसूर ड्राइवर अपनी जान दे देता, आखिर ये गुंडई कब तक चलेगी, ड्राइवर भाई सड़क पर खून-पसीना बहाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं और ये चेकपोस्ट वाले उनसे लूटखसोट कर रहे हैं, सरकार कब तक चुप बैठी रहेगी, हम सबको मिलकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी और ड्राइवरों की मजबूरी का फायदा उठाकर जो लोग जेबें भर रहे हैं उन्हें रोकना ही होगा।
Image
करैरा मे डीजे को लेकर गंभीर है एसडीओपी, समय सीमा एवं ध्वनि को लेकर दिए निर्देश। करैरा / गणेश विसर्जन व मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,5 सितंबर को होगा गणेश विसर्जन, 6 सितंबर को मनाया जाएगा मिलादुन्नबी, निकलेगा जुलुश, करेरा (शिवपुरी)_ करेरा नगर में आगामी त्यौहारों जिनमें श्री गणेश उत्सव,  गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, गणेश विसर्जन एवं मिलादुन्नबी को लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक स्थानीय रामराजा गार्डन में आयोजित की गई।
Image
  करैरा के ग्राम नरही में बिजली संकट से नाराज़ किसानों का चक्का जाम,मौक़े पर पहुँचे विधायक रमेश खटीक ... करैरा - ग्राम नरही में लंबे समय से बिजली न मिलने से नाराज़ किसानों और महिलाओं ने मंगलवार को तहसील कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर 30 मिनट से अधिक समय तक चक्का जाम कर दिया। अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रमेश खटीक मौके पर पहुँचे। उन्होंने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क पर बुलाया और ग्रामीणों की समस्या सुनी। विधायक ने समझाइश देकर चक्का जाम समाप्त करवाया। इस दौरान करैरा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं करैरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और किसानों व महिलाओं से बातचीत की अधिकारियों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
Image
  शिवपुरी -/पुलिस कान्ट्रोल रूम में जिला परिवहन अधिकारी  रंजना सिंह कुशवाह, यातायात प्रभारी रंणवीर सिंह यादव एवं शिवपुरी तहसीलदार, एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित करने के लिये मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी बस ऑपरेटरो को दिए निर्देश.... 1. दिनांक 28.08.2025 से सभी बसों में सूरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे लगे होना चाहिए । 2. बसों का संचालन करते समय सभी बसे केवल गुना बायपास, ग्वालियर बायपास और बस स्टेण्ड पर ही रूकेंगी। रास्ते में कोई भी बस नहीं रूकेगी ऐसा पाये जाने पर उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 3. बसस्टेण्ड कोई भी खराब बस स्टेण्ड पर खड़ी न करे एवं संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी बस 40 कि.मी. प्रति घंटे की रप्तार से अधिक संचालित नहीं की जायेगी। ऐसा नहीं पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 4. कोई भी ड्राइवर नशा करके बस का संचालन नहीं करेगा यदि ड्राइवर द्वारा नशा करके बस का संचालन किया जाता है। तो उसके ड्रायविंग लाइसेंस की निलंबन की कार्यवाही एवं चालानी कार्यवाही की जायेगी। 5. यदि कोई बस बिना परमिट के संच...
Image
  नरवर / के ग्राम पंचायत सोन्हर के सरपंच ब्रजेश भोला फौजी के द्वारा नर सिंह बाबा मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया  और वहा पर साफ सफाई करवाई गई और मन्दिर की नई बोन्डीरी बनबाई गई  और JCB मशीन से गिराऊड का निर्माण करवाया गया वहां के सभी ग्राम वासीयो के मन मे एक नई उमग आई उन्होंने कहा की इसी तरह के ग्रामो मे सरपच होने चाहिए जो जनता की सेवा करे उन्होंने कहा की ग्राम के विकाश के लिए हमेशा तात्यपारय के कार्य करने वाले सरपंच का सभी ग्रामवासीओ ने अभार व्यक्त किया   सरपंच ब्रजेश भोला फौजी के द्वारा नर सिंह बाबा मंदिर पर कार्यक्रम पूजा अर्चना कर सभी ग्रामवासियों को प्रसाद वितरित किया गया !
Image
करैरा पुलिस द्वारा सिल्लारपुर में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी से 10 हथियार मय 03 जिंदा कारतूस व अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया करैरा थाना  / पुलिस को दिनांक 23.08.2025 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम सिल्लारपुर में विजय जाटव के पुराने घर में अवैध हथियार बना रहे है। मुखविर की सूचना की तस्करी हेतु हमराह फोर्स के रवाना होकर बताये स्थान ग्राम सिल्लारपुर में विजय जाटव के पुराने घर के पास पहुंचकर दीवाल की आड से छुप कर देखा तो दो व्यक्ति एक पुराने कमरे के अंदर ठोका पीटी कर अबैध हथियार बनाने मे लगे थे। घर के मुख्य दरबाजे का गेट बजाया तो एक व्यक्ति ने गेट खोला एंव पुलिस को देखते ही दूसरे व्यक्ति ने दौड लगा दी और सीडियाँ चडकर पडोसी के मकान की सीडियो से उतर कर खेतो की तरफ भाग गया। एक व्यक्ति को हमराही फोर्स ने मौके पर पकङ लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रताप सिंह विश्वकर्मा पुत्र रशिकलाल विश्वकर्मा उम्र 50 साल नि0 ग्राम टोला रावत थाना मझगवाँ जिला हमीरपुर उ० प्र० हाल नि० कस्वा राठ थाना राठ जिला ...
Image
  जनअभियान परिषद की पहल से नोहर ग्राम हुआ आंशिक शराब मुक्त  जनअभियान परिषद, जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन में विकासखंड खनियाधाना के ग्राम पंचायत नोहर (राजनगर) ने एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की है। जहाँ कभी 90% लोग शराब सेवन करते थे और कच्ची शराब का निर्माण होता था, आज वहीं ग्रामवासी मिलकर बदलाव की मिसाल पेश कर रहे हैं । ग्राम समिति की अहम पहल ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने मंदिर के महंत को संरक्षक बनाया। निर्णय लिया गया कि – 🔹 ग्राम में शराब बेचने पर जुर्माना ₹5100 🔹 शराब पीने पर जुर्माना ₹2100 🔹 जानकारी देने वाले को ₹1100 का पुरस्कार मिलेगा। 🔥 परिणाम ✅ कच्ची शराब का निर्माण पूरी तरह बंद हो गया है। ✅ लगभग 60% लोगों ने शराब का सेवन छोड़ दिया है। ✅ ग्राम में नई सामाजिक जागरूकता और एकता की मिसाल बनी है ✨ CM Madhya Pradesh Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh #shivpuri
Image
अटल सागर (मड़ीखेड़ा) बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में मौसम विभाग की  सूचना जारी होने पर,  मड़ीखेड़ा  बांध में हो रही जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए, एवं मड़ीखेड़ा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने हेतु मड़ीखेड़ा /बांध के जलद्वारों से शाम 6:30 बजे से जल द्वार खोलकर  830 cumec जल की निकासी सिंध नदी मे की जायेगी। सिंध नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता है। मड़ीखेड़ा के प्रभावित क्षेत्र ग्राम मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर, सुल्तानपुर, पवा  । मोहनी पिकअप वियर प्रभावित क्षेत्र ग्राम ख्यावदा, साबोली,सुडा ,धमधौली,सीहोर ,निहाबारा,सुड, पनघटा, मगरोनी, पुलाहा l
Image
  करैरा और नरवर को मिली बड़ी सौगात: 50-50 सीटर छात्रावासों को मिली मंजूरी, 4.60 करोड़ की लागत से होगा निर्माण करैरा.नरवर : करैरा विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है करैरा और नरवर में जल्द ही बालक और बालिका के लिए 50-50 सीटर के दो छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा इन दोनों छात्रावासों पर कुल 4 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक की लागत आएगी यह छात्रावास पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुए हैं करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक द्वारा लंबे समय से इन छात्रावासों की मांग की जा रही थी विधायक के निरंतर प्रयासों के बाद मोदी सरकार एवं मोहन सरकार ने इनकी स्वीकृति प्रदान कर दी है विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विभागीय मंत्रियों जुएल ओराम (केंद्रीय मंत्री) और उदय प्रताप सिंह (मध्य प्रदेश शासन) का आभार व्यक्त किया है.!!
Image
  करैरा पुलिस की कार्रवाई  दो गिरफ्तारी वारंटी दबोचे करैरा : पुलिस थाना करैरा ने आज दो फरार वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज झा (35) पुत्र द्वारका झा निवासी ग्राम बांसगढ़ और राहुल साहू (32) पुत्र प्रीतम साहू निवासी टीला रोड करैरा शामिल हैं दोनों के खिलाफ वर्ष 2023 में थाना करैरा में मानव जीवन के लिए अनुपयुक्त शराब बेचने का मामला दर्ज हुआ था इस प्रकरण में करैरा न्यायालय ने धारा 49(ए) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे आरोपी जमानत मिलने के बाद फरार चल रहे थे करैरा पुलिस ने दोनो वारंटियो करैरा न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने दोनों वारंटीयों को करैरा जेल भेज दिया थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई के नेतृत्व में एएसआई शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक रामावतार गुर्जर, गोविंद सिंह रावत एवं सोनू श्रीवास्तव ने दोनों वारंटियों को गिरफ्तार करने में भूमिका रही.!!
Image
शिवपुरी सायबर सेल टीम द्वारा सतत कार्यवाही कर खोये हुये मोबाइलों को बरामद किया। शिवपुरी/ सायबर सेल ने जिले मे लोगों के खोये हुये मोबाइलों को प्राप्त करने मे बड़ी सफलता हांसिल की है। शिवपुरी सायबर सेल द्वारा शिवपुरी जिले के आमजन के 150 मोबाइल कीमती करीबन 28 लाख रुपये के बरामद किये हैं, जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे आमजन को सुपुर्द किए। शिवपुरी सायबर सेल  द्वारा लोगों के प्राप्त आवेदनों पर खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे लोगों के खोये हुये मोबाइल उन्हें वापस मिल सकें। शिवपुरी पुलिस के सतत प्रयासों से 150 खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने मे सफलता हांसिल की है। लोगों द्वारा सूचना दी गई थी की उनके मोबाइल अलग-अलग जगह पर अलग अलग समय अंतराल मे गुम/गिर गये हैं, पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये एवं सायबर टीम की मदद लेते हुये राज्य के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान. बिहार महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा एवम् दिल्ली से खोए हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर मोबाइल मालिको...
Image
  केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कोलारस के बाढ़ग्रस्त लिलवारा गाँव का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले शिवपुरी /कोलारस केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित बाढ़ग्रस्त गाँव लिलवारा पहुँचे। सिंधिया ने आपदा प्रभावित ग्रामवासियों से सीधे संवाद करते हुए उनके लिए प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं, राहत सामग्री और पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गाँव में जाकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों और खेतों का निरीक्षण किया तथा फसल को हुए नुकसान का भी आकलन किया। * लगातार निगरानी और त्वरित राहत प्रयास * यह उल्लेखनीय है कि पिछले माह 27 से 29 जुलाई के दौरान गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में अतिवृष्टि और बारिश से हुई आपदा पर सिंधिया लगातार नजर बनाए हुए थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,  एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन से सतत संपर्क साधकर राहत कार्यों ...
Image
  शिवपुरी. प्रशासन ने गरीबों का आशियाना छीना, भारी बारिश में बेघर हुआ गरीब परिवार!  विधवा महिला का पीएम आवास प्रसासन ने तोड़ा! कपडे सिलाई कर बच्चों का भरण पोषण करती है महिला विधवा महिला का लड़का हुआ बेहोश! पीएम आवास, द्वारा बनाया गया घर कोर्ट के आदेश से टूटा गरीब हुए बेघर, सड़क पर रो रो कर बुरा हाल, गरीबों पर ही चलता है प्रशासन का बुलडोजर, शिवपुरी जिले में हजारों बीघा गोचर जमीन है जिसे प्रशासन कभी खाली करना नहीं चाहता, भू माफिया, अवैध खनन माफिया, रेंज जैसी जमीनों पर अवैध कब्जा है लेकिन प्रशासन की नजर सिर्फ गरीबों तक ही पहुंचती है,  गरीबों की बददुआओं के कारण शिवपुरी जिला पिछड़ा हुआ जिला है   यहां का प्रशासन गरीबों पर ही कार्रवाई करता है!!   जिला प्रशासन कभी गोचर भूमि मुक्त नहीं करा सकता जो हजारों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है और खेती हो रही है गाय सड़कों पर मर रही हैं यही है कलयुग की कलाकारी!!
Image
आज करेरा जनपद पंचायत में पंचायती राज प्रशिक्षण  पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 2.0) वर्ष 2025 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायतों के सशक्तिकरण की ओर एक और कदम – PAI 2.0 का विमोचन एवं सम्मान समारोह  कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र जाटव जी ने की। शुभारंभ में SDM करेरा श्री अजय शर्मा जी एसडीओपी करेरा श्री आयुष जाखड़ जी , मुख्यकार्यपालन अधिकारी करेरा श्री हेमंत सूत्रकर जी सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। 20 पंचायतों को – सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया सभी पंचायतों का TMP पोर्टल पर पंजीयन भी किया  इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सदस्यगण, सरपंच साथी अधिकारी, ईटीसी टीम, पुरस्कृत पंचायतों के सरपंच-सचिव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Image
  करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने किया 47 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करैरा : ग्राम नया अमोला में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने किया भूमि पूजन कार्यक्रम में सिरसौद मंडल अध्यक्ष बृजेश लोधी, कल्याण सिंह ठाकुर, करैरा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रामस्वरूप रावत विधायक प्रतिनिधि हाकिम सिंह रावत अत्रि पांडे, करैरा मंडल महामंत्री किशन यादव करैरा बीएमओ डॉ. रोहित भदकारिया, सुरेन्द्र सेन इंजीनियर एवं ठेकेदार सहित भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब नया अमोला के लोगों को इलाज के लिए दूर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि नया अमोला में उप स्वास्थ्य केंद्र  बनने से गांववासियों को ही प्राथमिक स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी उन्होंने बताया कि यहाँ पर डॉक्टर एवं उनकी टीम तैनात रहेगी तथा 17 प्रकार की जांचें भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने विभा...
नरवर के ग्राम कांकर मैं अज्ञात लोगों ने तोड़ी भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लोगों ने दीया नरवर तहसीलदार प्रांगण में धरना   नरवर / दिनांक 19 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर सान्तीदास फूले ने बताया कि ग्राम पंचायत कांकर में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगी हुई थी जिसको किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 18-19 अगस्त की रात्री में तोड़ दिया है जिसके विरोध में हम सुबह 9 बजे से यहां धरना पर बैठे हुए हैं  और आगे सुनिए सान्ती दास फले एवं और पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव ने क्या कहा
Image
शिवपुरी   कोतवाली पुलिस ने 15 लाख रुपए कीमत की चोरी की 27 बाइको को बरामद किया शिवपुरी -विगत समय से शिवपुरी जिले में लगातार हो रही मोटर सायकिल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकिल चोरों को पकडने व मोटर सायकिलों को बरामद करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा टीमें गठित की गयी टीमों व्दारा चोरी गयी मोटर सायकिलों के संबंध में शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया जिसके आधार पर शहर में चोरी गयी मोटर सायकिलों की कड़ी से कडी जोडते हुये एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर थाने से एक टीम को अप.क्र.535/25 धारा 303(2) बीएनएस चोरी गयी बुलट मोटर सायकिल के संबंध में दिनांक 18.08.25 को सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गयी बुलट मोटर साईकिल को बेचने की फिराक में दो व्यक्ति रातोर रोड टोंगरा तिराहे के पास लिये खडे हैं सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु रातोर रोड टोंगरा तिराहे पहुंचे ...
Image
शासकीय हाई स्कूल नरैआ में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को झण्डा फहराकर छोड़ दिया गया नरवर / जनपद पंचायत नरवर के शासकीय हाई स्कूल नरैआ मे 15 असस्त को ध्याजा फहराया गया था  स्कूल के समय पर झण्डा को नियम अनुसार उतारा नही गया, ऐ कितनी बड़ी लापरवाही और नियम के विरुध है जब स्वतंत्रता दिवस पर हर जगह निमय से झण्डा बन्दन कर समय पर झण्डा फहराकर निकाल लिया गया फिर यहां के हाई स्कूल नरैआ मे निमय के विरुध यह कार्य क्यो किया गया l जब वहां के शिकक्षको को महिने पर बराबर नियम से तनखाव मिल रही है और सभी कार्यो के लिए पैसा आ रहा है फिर भी यहा पर लापरवाही देखनो को मिलती है और वहां के कुछ लोगो के द्वारा बताया गया है कि यहां का स्कूल सही समय पर नही खुलता है और ना ही सही समय पर बन्द होता है और तो और बच्चो को भी अच्छे से पढ़ाया नही जाता है आखिर इस हाई स्कूल नरौआ के प्राचार्य व शिकक्षको कि मन मर्जी चल रही है नियम का कोई मतलब ही नही है जब प्राचार्य और शिक्षक ही निमय का पालन नही करेंगे तो वहा के स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों कैसे नियम का पालन फैसे करेंगे और वहां के बच्चो पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह सोचने वाली बात है...
Image
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं   बंदे भारत न्यूज़ 24 पत्रकार गजेन्द्र सिंह कुशवाह करैरा मो 9407053212